मुंबई. ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली ने अपनी सौतेली बेटी ईशा वर्मा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. ईशा ने रुपाली पर उनके माता-पिता की शादी तोड़ने का आरोप लगाया है. ईशा, रुपाली के पति अश्विन के वर्मा और उनकी पहली पत्नी की बेटी हैं. ईशा ने आरोप लगाया कि रुपाली ने उन्हें और उनकी मां दोनों को मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया. रुपाली पहले इन सब आरोपों पर चुप्पी साधे रहीं. उनके पति अश्विन ने इस एक बयान जारी कर सफाई दी. अब रुपाली ने चुप्पी तोड़ी है.
रुपाली गांगुली ने ईशा वर्मा आरोपों का सीधा जवाब देने का फैसला किया है. रुपाली ने 11 नवंबर को अपने लीगल एडवाइजर सेलिब्रिटी वकील सना रईस खान की मदद से मुकदमा दायर किया है. सना ‘बिग बॉस 17’ की कंटेस्टेंट्स भी रहीं हैं. मुकदमे में 50 करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग की गई है. उन्होंने कहा गया है कि ईशा के दावों ने गांगुली की व्यक्तिगत और प्रोफेशनल प्रतिष्ठा को गलत तरीके से धूमिल किया है.
सना रईस खान की लीगल टीम के मुताबिक रुपाली ने यह कार्रवाई करने का फैसला तब किया जब ईशा ने उनके 11 साल के बेटे पर कमेंट्स किए. इसे रुपाली बर्दाश्त नहीं कर पाईं.
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 07:30 IST