मुकेश खन्ना को ‘शक्तिमान’ के ड्रेस में देख फूटा फैंस का गुस्सा, बचपन की यादों को खराब करने पर किया ट्रोल

नई दिल्ली. मुकेश खन्ना अपने आइकॉनिक किरदार ‘शक्तिमान’ से वापसी करने वाले हैं. वो लगभग 20 साल बाद पर्दे पर ‘शक्तिमान’ के किरदार में लौटेंगे. एक्टर शक्तिमान का कॉस्ट्यूम पहन दिखे जिसके बाद उन्होंने अपने इस किरदार के बारे में बात भी की. वो पर्दे पर अपने आइकॉनिक रोल में लौटने के लिए काफी उत्साहित हैं, लेकिन एक्टर के फैंस ऐसा नहीं चाहते हैं. बचपन में शक्तिमान के फैन रहे लोग अब मुकेश खन्ना से गुहार लगा रहे हैं कि वो उनके बचपन की सुनहरी यादों को बर्बाद न करें.

66 साल के एक्टर मुकेश खन्ना ने एएनआई से बातचीत करते हुए आज के युवाओं के बारे में भी बात की. वो कहते हैं, ‘ये कॉस्ट्यूम मेरे अंदर से निकला है. मुझे ऐसा लगता है कि कॉस्ट्यूम मेरे अंदर से निकला है. मैंने शक्तिमान में अच्छा काम किया क्योंकि वो मेरे अंदर से निकला. मैंने महाभारत में अच्छा काम किया क्योंकि वो मेरे अंदर से निकला. एक्टिंग कॉन्फिडेंस के बारे में है. मैं शूटिंग करते हुए कैमरा के बारे में भूल जाता हूं. हर किसी से ज्यादा मैं शक्तिमान बन लौटने के लिए खुश हूं’.



Source link