नई दिल्ली. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर स्विगी के IPO लिस्टिंग के अवसर पर कंपनी के CEO श्रीहर्ष माजेटी ने पहुंचकर सभी को चौंका दिया. माजेटी, आमतौर पर सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहते हैं. इस खास मौके पर स्विगी की लीडरशिप टीम और डिलीवरी पार्टनर्स के साथ मंच साझा किया. उनके साथ डिलीवरी पार्टनर्स जिगर खान और नम्रता भी उपस्थित थे. माजेटी की यह उपस्थिति स्विगी के सफर में एक महत्वपूर्ण क्षण के रूप में दर्ज हो गई है.
लिस्टिंग समारोह में माजेटी ने स्विगी की शुरुआत के बारे में बताते हुए कंपनी की यात्रा को “चमत्कार” करार दिया. उन्होंने कहा कि स्विगी का विचार सबसे पहले उन्हें इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कोलकाता में एक कॉलेज प्रोजेक्ट के दौरान आया था, लेकिन इसके बाद उन्होंने इस विचार को भुला दिया था. कुछ समय बाद उन्होंने उसी विचार को नए रूप में फिर से अपनाया, जो आज एक विशाल कंपनी का रूप ले चुकी है. माजेटी ने स्विगी की सफलता का श्रेय अपने नेतृत्व दल को दिया और उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि कंपनी को मौजूदा मुकाम तक पहुंचाने में टीम के सामूहिक प्रयासों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
स्विगी का यह आईपीओ ऐसे समय में आया है जब भारत में डिलीवरी सेक्टर में तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है. स्विगी अब सीधे Zomato और Zepto जैसे प्रतिस्पर्धियों से मुकाबला कर रही है. Zomato के CEO दीपिंदर गोयल जहां सोशल मीडिया और सार्वजनिक गतिविधियों में सक्रिय रहते हैं, वहीं माजेटी आमतौर पर सार्वजनिकता से दूर रहते हैं.
इसके अलावा, स्विगी के IPO के साथ एक बड़ा Employee Stock Option Plan (ESOP) भी घोषित किया गया है, जिसमें कर्मचारियों के लिए लगभग 9,000 करोड़ रुपये का भुगतान शामिल है. इस ESOP योजना के तहत कंपनी के लगभग 500 कर्मचारियों को करोड़पति बनने का अवसर मिलेगा. यह योजना भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम में एक नई मिसाल पेश करती है, जहां कर्मचारियों को इतने बड़े पैमाने पर लाभ कमाने का मौका मिलना दुर्लभ है. इस आईपीओ के माध्यम से स्विगी ने अपने लंबे समय से साथ दे रहे कर्मचारियों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और आभार प्रकट किया है, जो कंपनी की इस शानदार यात्रा का अभिन्न हिस्सा रहे हैं.
Tags: Business news, IPO
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 17:55 IST