अब चोरों की खैर नहीं! 1500 रुपये से भी कम में ले आइए ये CCTV कैमरा, घर रहेगा सेफ

Best CCTV Cameras for Home and Office: सीसीटीवी की आज के समय में बहुत जरूरत पड़ने लगी है. इसके जरिए हम घर में बच्चों और चोरों पर, रोड पर ट्रैफिक पर और खेतों में फसलों पर भी नजर रख सकते हैं. जब सीसीटीवी कैमरे बाजार में आए थे तो ये बहुत महंगे मिलते थे. लेकिन समय के साथ ये बहुत सस्ता होता जा रहा है. समय के साथ अब सीसीटीवी कैमरा की टेक्नोलॉजी और उनकी कीमत में काफी बदलाव देखने को मिला है.

अगर आप 1500 रुपये से भी कम कीमत में सीसीटीवी खरीदना चाहते हैं तो हम आपको कुछ बेहतर विकल्प बता रहे हैं. इन सीसीटीवी में आपको HD और वाईफाई टेक्नोलॉजी भी मिल जाएगा. सबसे जरूरी बात ये है कि आप इसे खुद भी इंस्टॉल कर सकते हैं और फोन से नजर भी रख सकते हैं.

CP PLUS 2MP Full HD CCTV

ये कैमरा किसी भी ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध है. इसे अमेजन पर 1599 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके साथ आपको डिस्काउंट भी मिल जाएगा. इस कैमरे में आपको FHD व्यूज, 360 डिग्री व्यू और वाईफाई की सुविधा मिलती है.

Tapo TP-Link C200

इस कैमरे को आप ई-कॉमर्स साइट से केवल 1599 रुपये में खरीद सकते हैं. इस कैमरे में आपको 1080 FHD और 360 डिग्री व्यू मिलता है. साथ ही साथ इसमें वाईफाई के साथ 2 way ऑडियो की सुविधा भी दी गई है.

IMOU 360° 1080P Full HD

ये कैमरा आपको ई-कॉमर्स साइट से 1299 रुपये में मिल जाएगा. इस कैमरे को सिक्योरिटी पर्पज से यूज किया जाता है. साथ ही इसमें मोशन ट्रैकिंग, 2 वे ऑडियो, नाइट विजन और वाईफाई की सुविधा मिलती है.

कैसे इंस्टॉल करें सीसीटीवी कैमरा

बता दें कि इन कैमरा में वायर की जरूरत नहीं पड़ती. इसलिए आप इसे जहां चाहें वहां फिट कर सकते हैं. इसे आप इंटरनेट की मदद से DVR से कनेक्ट कर सकते हैं और अपने घर को सुरक्षित रख सकते हैं.

Source link