नई दिल्ली. अमेजन के फाउंडर और एग्जीक्यूटिव चैयरमैन जेफ बेजोस और उनकी साथी लॉरेन सांचेज इस क्रिसमस पर शादी करने की तैयारी कर रहे हैं. अज्ञात सूत्र के हवाले से ‘द सन’ की एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है. इस समारोह में जेफ और लॉरेन के करीबी दोस्त और हाई-प्रोफाइल मेहमान शामिल होंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक, जेफ बेजोस और लंबे समय तक उनकी गर्लफ्रेंड रहीं और अब मंगेतर लॉरेन सांचेज इस क्रिसमस पर एस्पेन (कोलोराडो) में शादी करने जा रहे हैं. दोनों ही अपने इस दिन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इस जोड़े को अक्सर एस्पेन में देखा जाता था और उन्होंने अपने लंबे समय से प्रतीक्षित शादी के लिए इस शहर को परफेक्ट लोकेशन पाया.
दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं जेफ बेजोस
60 वर्षीय जेफ बेजोस इस समय दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं. इनकी कुल संपत्ति 235 अरब डॉलर है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, इस साल बेजोस की संपत्ति में 57.7 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है.
मीडिया पर्सनालिटी थीं लॉरेन सांचेज
वहीं, 54 वर्षीय लॉरेन सांचेज एक मीडिया पर्सनालिटी थीं, जो कई न्यूज चैनलों जैसे द व्यू, KTTV और फॉक्स 11 के लिए रिपोर्टर और न्यूज एंकर के रूप में काम कर चुकी हैं.
2023 में हुई थी सगाई
जेफ बेजोस और लॉरेन का रिश्ता 2018 में सार्वजनिक हुआ था. उस वक्त पर दोनों ही शादीशुदा थे. रिपोर्ट के अनुसार, उस समय सांचेज अपने पति व्हाइटसेल से तलाक की प्रक्रिया में थीं. इस अफेयर के कारण बेजोस और मैकेंजी स्कॉट का तलाक हो गया. 4 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद मई 2023 में बेजोस ने सांचेज के साथ सगाई की थी.
Tags: Jeff Bezos
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 21:11 IST