‘देर हो गई…’ अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक की अफवाहों के बीच अमिताभ बच्चन ने किया क्रिप्टिक पोस्ट

नई दिल्ली: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने 2007 में शादी की थी और 2011 में उनकी बेटी आराध्या बच्चन का जन्म हुआ था. कपल पिछले कुछ महीनों से तलाक की अफवाहों का सामना कर रहे हैं. हालांकि, बच्चन परिवार ने गरिमा बनाए रखते हुए चुप्पी साधे रखी और ऐसी निगेटिव खबरों पर रिएक्शन देना जरूरी नहीं समझा, मगर नेटिजेंस उनके किसी-न-किसी बयान को तलाक की अफवाहों से जोड़कर देखने में संकोच नहीं कर रहे हैं. अब अमिताभ बच्चन का एक पोस्ट ध्यान खींच रहा है.

अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहें तब शुरू हुईं, जब ऐश्वर्या और आराध्या इस साल जुलाई में अनंत अंबानी की शादी में बच्चन परिवार के बाकी सदस्यों के साथ नहीं दिखी थीं. हालांकि, शादी की एक छोटी क्लिप भी सामने आई, जिसमें अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या एक-साथ एन्जॉय करते नजर आए थे. यह बेबुनियाद अफवाहें तब कई गुना बढ़ गईं, जब अभिषेक ने ‘व्हेन लव स्टॉप्स बीइंग ईजी’ टाइटल वाले एक इंस्टाग्राम पोस्ट को लाइक किया था. पोस्ट में ‘ग्रे डिवोर्स’ के बारे में बात की गई थी. ये शब्द आमतौर पर 50 साल की उम्र के बाद तलाक चाहनेवालों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. बाद में पता चला कि अभिषेक ने जिस पोस्ट को लाइक किया था, उसका संबंध ऐश्वर्या राय के करीबी दोस्त और डॉ. जिरक मार्कर से है. फैंस ने दावा किया कि अभिषेक ने डॉ. मार्कर का पोस्ट ‘लाइक’ करके उन्हें सपोर्ट देने के संकेत दिए थे.

निमरत कौर संग जोड़ा अभिषेक बच्चन का नाम
ऐश्वर्या राय से तलाक की अफवाहों के बीच अभिषेक का नाम उनकी ‘दसवीं’ कोस्टार निम्रत कौर के साथ जुड़ा. एक रेडिट युजर ने दावा किया कि अभिषेक ने निमरत के साथ ऐश्वर्या को धोखा दिया था, सोशल मीडिया यूजर्स ने तुरंत अफवाह पर यकीन करते हुए निमरत का नाम कपल से साथ जोड़ना शुरू कर दिया, फिर भी ऐश्वर्या-अभिषेक ने बेबुनियाद अफवाहों पर रिएक्ट न करने का फैसला किया.

(फोटो आभार: X@SrBachchan)

पोस्ट को ऐश्वर्या-अभिषेक से जोड़कर देख रहे लोग
ऐश्वर्या-अभिषेक के रिश्ते पर निगेटिव अफवाहों के बीच अमिताभ बच्चन ने एक्स पर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है. बिग बी ने 14 नवंबर को एक्स पर लिखा, ‘देर हो गई, तो बाद में मिलते हैं.’ बिग बी का पोस्ट पढ़कर लगता है कि उन्होंने फॉलोअर्स के लिए पोस्ट किया था, लेकिन कुछ लोगों ने बेवजह इसे अभिषेक और ऐश्वर्या से जोड़कर देख लिया. अमिताभ फिलहाल ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ को होस्ट कर रहे हैं. वे पिछले 24 सालों से गेम शो को होस्ट कर रहे हैं. शाहरुख खान ने सिर्फ इसके तीसरे सीजन हो होस्ट किया था.

Tags: Abhishek bachchan, Aishwarya rai, Amitabh bachchan

Source link