सोने के भाव बिकेगा प्याज? पहले ही लगा चुका अर्धशतक, अब इस वजह से और आएगी तेजी

नई दिल्ली. नवंबर में प्याज की कीमतें ऊंची बनी रहेंगी, जबकि अन्य सब्जियों की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की जा रही है. आईसीआईसीआई बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार, अन्य सब्जियों की कीमतों में नवंबर में थोड़ी राहत मिली है, लेकिन प्याज की बढ़ती कीमतें भारत की खाद्य महंगाई को प्रभावित कर रही हैं.

पिछले साल की तुलना में प्याज की कीमतों में 52 प्रतिशत (साल-दर-साल) की बढ़ोतरी हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, मंडी में माल कम आने के कारण सब्जियों की कीमतें अभी भी ऊंची बनी हुई हैं. आईसीआईसीआई बैंक ने कहा, “टमाटर की कीमतों में गिरावट के बावजूद, प्याज की कीमतें खाद्य महंगाई पर दबाव डालती रहेंगी.”

ये भी पढ़ें- खरीद लो! वरना बाद में मलते रह जाओगे हाथ, 90 परसेंट उछलेगा ये शेयर? मिल रहा कौड़ियों के भाव

57 महीने का उच्चतम स्तर
अक्टूबर 2024 में सब्जियों की कीमतें सालाना आधार पर 42 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 57 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं. इसमें टमाटर, आलू और प्याज जैसी आवश्यक सब्जियों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी मुख्य कारण रही. गौरतलब है कि सालाना आधार पर टमाटर की कीमतों में 161% साल-दर-साल बढ़ोतरी हुई है. जबकि आलू की कीमतों में 65% की वृद्धि दर्ज की गई है.

बारिश ने बिगाड़ा आपूर्ति का संतुलन
आईसीआईसीआई बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त और सितंबर में भारी बारिश के कारण आपूर्ति श्रृंखला बाधित हुई. इससे सब्जियों की मंडी में आवक 28 प्रतिशत तक कम हो गई और अक्टूबर में टमाटर की कीमतों में 49 प्रतिशत मासिक (MoM) बढ़ोतरी दर्ज की गई. हालांकि नवंबर में अन्य सब्जियों की कीमतों में थोड़ी नरमी आई है, लेकिन प्याज की कीमतों में कमी के कोई संकेत नहीं हैं. महत्वपूर्ण सब्जियों की ऊंची कीमतों ने भारत की खुदरा महंगाई को भी बढ़ावा दिया है. अक्टूबर 2024 में खुदरा महंगाई दर 6.21 प्रतिशत (YoY) दर्ज की गई, जो पिछले 14 महीनों में सबसे ज्यादा है.

खाद्य महंगाई में भारी उछाल
भारत की खाद्य महंगाई (Food Inflation) में अक्टूबर 2024 में 10.87 प्रतिशत दर्ज की गई. यह सितंबर में 9.24 प्रतिशत और पिछले साल इसी महीने 6.61 प्रतिशत थी. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर 2024 में दालें, अंडे, चीनी और मसालों की महंगाई दर में गिरावट आई है. हालांकि, सब्जियों, फलों, तेल और वसा के महंगे होने से खाद्य महंगाई उच्च स्तर पर बनी हुई है. विशेषज्ञों का मानना है कि प्याज और अन्य आवश्यक सब्जियों की ऊंची कीमतें आने वाले महीनों में भी खाद्य महंगाई पर दबाव बनाए रखेंगी.

Tags: Business news, Onion Price

Source link