गुरुपर्व पर निमरत कौर ने बनाया ‘कड़ा प्रसाद’, तो दिलजीत दोसांझ ने फैंस के साथ खिंचवाई फोटोज, देखें VIDEOS

नई दिल्ली: देशभर में गुरुपर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. फिल्मी सितारों ने भी गुरुपर्व पर अपने फैंस और करीबियों को शुभकामनाएं दीं. अक्षय कुमार, करीना कपूर, रकुल प्रीत सिंह और दिलजीत दोसांझ सहित कई हस्तियों ने अपने फैंस को शुभकामनाएं दीं. बेबो ने अपने फैंस को गुरुपर्व की शुभकामनाएं देते हुए एक फोटो शेयर की, जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘हैप्पी गुरु नानक जयंती.’ उन्होंने पोस्ट में म्‍यूजिक भी ऐड किया है. अक्षय कुमार ने भी फैंस को इस खास अवसर पर शुभकामनाएं भेजी.

रकुल प्रीत ने अपने और पति जैकी भगनानी की तस्वीरों वाला एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘सतगुर नानक परगटिया, मिट्टी धुंध जग चानन होया, धन धन गुरु नानक देव जी महाराज दे प्रकाश पर्व दी आप सरियां संगतां नू लाख लाख वधाइयां.’ वीडियो में वह फैंस को शुभकामनाएं देती नजर आ रही हैं.



Source link