NTPC Green Energy IPO: देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ अगले हफ्ते 19 से 22 नवंबर के बीच खुलेगा. कंपनी इस आईपीओ के जरिए करीब 10 हजार करोड़ रुपये जुटाएगी.
इस इश्यू में शेयरहोल्डर कोटे के तहत अप्लाई करने के लिए भी निवेशकों की गहरी रुचि देखी जा रही है. इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों, हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs), क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) और कर्मचारियों के अलावा शेयरधारकों के लिए एक कोटा होगा. इस कोटे के तहत एनटीपीसी (NTPC) के शेयरधारक इस बोली में भाग ले सकते हैं.
शेयरहोल्डर्स के लिए कुल 10 फीसदी हिस्सा आरक्षित
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने बताया कि उसने शेयरहोल्डर्स के लिए कुल 10 फीसदी हिस्सा आरक्षित किया है. इससे इन शेयरहोल्डर के लिए आवंटन की संभावनाएं बढ़ सकती हैं. NTPC के जिन निवेशकों ने रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट (RHP) दाखिल होने की तारीख तक इसके शेयर खरीदे थे, वे शेयरहोल्टर कोटे के तहत बोली लगाने के लिए योग्य हैं. चूंकि NTPC ग्रीन एनर्जी ने 13 नवंबर को अपना RHP दाखिल किया था. ऐसे में इस तारीख तक जिनके डीमैट अकाउंट में NTPC का कम से कम एक शेयर था, वे शेयरधारक कोटे के तहत बोली लगाने के लिए योग्य हैं.
NTPC Green Energy IPO का मौजूदा GMP क्या है?
अनलिस्टेड मार्केट में NTPC ग्रीन एनर्जी के शेयर फिलहाल 2.5 से 3 फीसदी के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं.
NTPC Green Energy IPO का प्राइस बैंड क्या है?
NTPC ग्रीन एनर्जी के शेयरों का प्राइस बैंड 102-108 रुपये प्रति शेयर के बीच है. निवेशकों को आईपीओ में कम से कम 138 शेयरों और उसके बाद 138 के मल्टीपल में अप्लाई करना होगा.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: IPO, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 18:57 IST