Kanguva Box Office Collection: पहले दिन तूफान, दूसरे दिन हवा भी नहीं, सूर्या-बॉबी की फिल्म ने कमाए इतने करोड़

मुंबई. सूर्या, बॉबी देओल और दिशा पाटनी स्टारर ‘कंगूवा’ के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली है. फिल्म के ट्रेलर और प्रोमो ने ऑडियंस पर जो छाप छोड़ी थी, तो अब रिलीज के बाद धुंधली नजर आ रही है. फिल्म को शिवा ने डायरेक्ट किया है. इसे बनाने में मेकर्स ने 350 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. दूसरे दिन भले ही गिरावट हुई हो, लेकिन इसका दो दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखकर मेकर्स यकीनन खुस होंगे. शनिवार और रविवार का कलेक्शन फिल्म के फ्लॉप और हिट होने की हिंट देगा.

‘कंगूवा’ ऑरिजनली तमिल में बनी है और इसे हिंदी, कन्नड़, मलयालम और कई भाषाओं में रिलीज किया गया है. ओपनिंग डे पर ‘कंगूवा’ ने भारत में 24 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था, जबकि दुनियाभर में इसे मिलाकर 58.60 करोड़ रुपए का कलेक्श किया. इस कलेक्शन से पता चलता है कि ऑडियंस के बीच सूर्या का कितना क्रेज है. फ

‘कंगूवा’ के कलेक्शन में दूसरे भारी गिरावट देखने को मिली. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन 7.54 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. फिल्म ने दो दिनों में 31.42 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. दूसरे दिन फिल्म के तमिल वर्जन के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने मिली है. पहले दिन कंगूवा ने तमिल में 14.9 करोड़ रुपए कमाए थे जबकि दूसरे दिन 3.24 करोड़ रुपए कमाए.

वहीं, ‘कंगूवा’ ने हिंदी वर्जन में पहले दिन 3.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था, जबकि दूसरे दिन 2.49 करोड़ रुपए ही कमा सकी. यही हाल तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम वर्जन भी रहा. बता दें, ‘कंगूवा’ टमें सूर्या ने कंगूवा नाम के एक वॉरियर और फ्रांसिस नाम के वांटेड के दो किरदार निभाए हैं. फिल्म में बॉबी एक वॉरियर विलेन के रोल में हैं. फिल्म में एक आदिवासी योद्धा की अपने लोगों को आक्रमणकारियों से बचाने और एक इनामी शिकारी की वर्तमान कहानी दिखाया गया है.

Tags: Actor Suriya, Bobby Deol

Source link