10 हजार रुपये से कम वाले धांसू स्मार्टफोन्स! कैमरा से प्रोसेसर तक की जानें डिटेल्स

Best 5G Smartphones Under 10k: स्मार्टफोन कंपनियां कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए अलग अलग प्राइस रेंज में स्मार्टफोन लॉन्च करती हैं. इस लिस्ट में बजट, प्रीमियम और मिड रेंज वाले 5जी फोन शामिल हैं. अगर आप भी कम बजट में किसी 5जी फोन की तलाश कर रहे हैं तो हम आपके लिए 10 हजार रुपये से भी कम कीमत वाले कुछ स्मार्टफोन ऑप्शन लेकर आए हैं. इन डिवाइस में बहुत से खास फीचर्स भी मिलते हैं. इस लिस्ट में POCO M6 Pro 5G, Infinix Note 20i और  Redmi 12C जैसे मॉडल शामिल हैं. आइए, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं. 

POCO M6 Pro 5G

इस स्मार्टफोन की कीमत 10 हजार रुपये से भी कम है. यह एक 5जी स्मार्टफोन है. बात करें फीचर्स की तो इसमें स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर मिलता है. इस डिवाइस में 6.79-इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है, जिसमें  90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. फोन में 5000mAh की बैटरी भी दी गई है. साथ ही इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का सेल्फी कैमरा भी है. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 6 GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज मिलता है.

Lava Blaze 2 5G

90Hz रिफ्रेश रेट और 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन की डिमांड काफी ज्यादा है. फोन में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. इस फोन में MediaTek डाइमेंशन 6020 चिपसेट के साथ  6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है. खास बात ये है कि इस स्मार्टफोन में आपको 5,000mAh की बैटरी मिलती है.फोन में ‘रिंग लाइट’ सुविधा भी दी गई है.

Infinix Note 20i

Infinix Note 20i स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसे 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ जोड़ा गया है. इस 5जी स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 चिपसेट है, जिसमें 6GB रैम की सुविधा दी गई है. फोन में 3W की स्पीड के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है. फोन की अमेजन पर कीमत 8999 रुपये रखी गई है.

Redmi 12C

Redmi 12C को आप 10 हजार रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं. इस फोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा दिया गया है. इसमें MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है और 6GB तक रैम मिलता है. इस फोन में 5000 mAh की बैटरी भी मिलती है.

ये भी पढ़ें-

BGMI में हेडशॉट के लिए बेस्ट सेंसिटिविटी सेटिंग्स, जो हर मैच में दिलाएगी जीत!

Source link