नई दिल्ली. जेमिनी गणेशन ने तमिल सिनेमा में अपनी धाक जमा रखी थी. शाहरुख से पहले उन्हें ही काधल मन्नान यानी किंग ऑफ रोमांस कहा जाता था. वह तमिल सिनेमा के तीन सबसे बड़े नामों में से एक थे. वह रोमांटिक फिल्मों के लिए जाने जाते थे. इसमें कोई दो राय नहीं कि जेमिनी का स्टारडम लंबे वक्त तक रहा और उन्होंने अभिनय का जलवा हर ओर बिखेरा.
जेमिनी न सिर्फ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बल्कि अपने काम को लेकर भी चर्चा में रहते थे. करियर में सफलता हासिल करने के बावजूद, गणेशन का निजी जीवन खासकर एक्ट्रेस सावित्री सहित कई महिलाओं से उनका विवाह के चर्चे रहे थे. उनके आठ बच्चे थे, जिनमें से एक एक्ट्रेस रेखा भी शामिल थीं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेमिनी ने रेखा की मां पुष्पावल्ली से भी मंदिर में शादी की थी लेकिन लोगों के सामने कभी उन्होंने रेखा की मां को अपनी पत्नी नहीं माना.
1 झलक पाने को मरती थीं हजारों लड़कियां
जेमिनी ने साउथ की फिल्मों में रोमांस जेनर को अलग ऊंचाईयां दी थी. भारत सरकार ने 1971 में जेमिनी गणेशन को पद्मश्री से सम्मानित किया था. उस दौर के वह सबसे ज्यादा पढ़े लिखे एक्टर थे. एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले जेमिनी मद्रास के क्रिश्चियन कॉलेज में केमिस्ट्री के लेक्चरर थे. जेमिनी गणेशन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत ‘मिस मालिनी’ से की थी. करियर में उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था.
रेखा की मां पुष्पावल्ली को नहीं दिया पत्नी का दर्जा
रेखा की मां पुष्पावली भी एक्टिंग की दुनिया में खूब नाम कमाया था. फिल्म की शूटिंग के दौरान जेमिनी और पुष्पा के बीच नजदीकियां बढ़ गई थी. शादीशुदा होते हुए भी जेमिनी पुष्पा के प्यार में डूब गए थे. पुष्पा जो सपना लेकर करियर छोड़कर जेमिनी के पास गई थीं, वो कभी पूरा नहीं हुआ. उन्हें ताउम्र पत्नी का दर्जा नहीं मिला और पुष्पा जेमिनी की जिंदगी में भी हमेशा दूसरी औरत बनकर ही रह गईं.
कहा जाता है कि रेखा पुष्पावली और जेमिनी गणेशन की ही बेटी हैं. रेखा ने एक्टिंग में ही करियर बनाया. यूं तो एक्ट्रेस ने हर हीरो के साथ काम किया था. लेकिन जितेंद्र के साथ उनकी जोड़ी काफी हिट मानी जाती थी. दोनों ने जुदाई, एक ही भूल और मांग भरो सजना जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है.
Tags: Bollywood actress, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 07:00 IST