‘कांतारा चैप्टर 1’ की रिलीज डेट आई सामने, गदगद हुए फैंस- ‘इंतजार है…’

नई दिल्ली: साल 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ के मेकर्स ने इसके प्रीक्वल की रिलीज का ऐलान करते हुए एक अद्भुत पोस्टर शेयर किया है, जो इसके मर्म को बयां करता है. लोग फिल्म को लेकर रोमांच जता रहे हैं. मूल फिल्म कन्नड़ भाषा में है, जिसकी लोकप्रियता आज दुनियाभर में है. रविवार 17 अक्टूबर को होम्बले फिल्म्स ने बताया कि ‘कांतारा: चैप्टर 1’ दुनियाभर में 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी.

फिल्म के पोस्टर के साथ दिए कैप्शन में लिखा है, ‘वह पल आ गया है. कांतारा चैप्टर 1 दुनियाभर में 2 अक्टूर 2025 को रिलीज होगी.’ फिल्म के लीड एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ने अपने एक्स अकाउंट पर आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी दी है. प्रीक्वल का टीजर नवंबर 2023 में साझा किया गया था. टीजर की शुरुआत में ऋषभ दर्शकों से पूछते हैं कि क्या वे वो ‘रोशनी’ देख सकते हैं जो उन्हें ‘अतीत और भविष्य’ दोनों को देखने में मदद करता है. टीजर में उन्हें एक बिल्कुल नए रूप में देखा गया है. वे लंबे बाल और कटे-फटे शरीर के साथ हाथ में त्रिशूल लिए खड़े दिख रहे हैं.’

ऋषभ शेट्टी ने निभाया है दमदार रोल
‘कांतारा’ के मेकर्स ने इस साल मार्च में बताया था कि ‘कांतारा’ का एक प्रीक्वल होगा जो फिल्म में पहली बार दिखाई गई घटनाओं के बारे में बताएगा. फिल्म प्रकृति के साथ इंसान के गहरे रिश्ते को बयां करती है. ‘कांतारा’ को ऋषभ शेट्टी ने निर्देशित किया था. वे इसके लीड एक्टर भी हैं. उन्हें शिवा और दैव कोला की दोहरी भूमिका में देखा गया. फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी बताती है, जिसके शरीर पर गांव को बुराई से छुटकारा दिलाने के लिए गुलिगा देव और पंजुलुरी देव आते हैं. फिल्म के आखिर में शिवा को अपने पिता की आत्मा से मिलने के लिए जंगल जाते हुए दिखाया गया है, जहां वे अचानक गायब हो जाते हैं और कई सवाल दर्शकों के मन में छोड़ जाते हैं.

FIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 22:50 IST

Source link