बड़े निवेशक बने अभिनेता रणवीर सिंह, अब एक और कंपनी में डाला पैसा, बन गए को-फाउंडर

Ranveer Singh investment: बॉलीवुड सितारे भी इन दिनों स्टार्टअप्स में हिस्सेदारी खरीद रहे हैं और जब उसका आईपीओ आता है, तब अच्छा प्रॉफिट भी कमा रहे हैं. मामाअर्थ में शिल्पा शेट्टी ने हिस्सेदारी ली थी, तो दीपिका पादुकोण के पास टोकाई कॉफी रोस्टर्स में स्टेक था. आलिया भट्ट ने सुपर बॉट्म्स में पैसा निवेश किया था. ताजा खबर है कि अभिनेता रणवीर सिंह ने किशोर बियानी द्वारा समर्थित पैकेज्ड फूड स्टार्टअप ‘एलीट माइंडसेट’ में 50% हिस्सेदारी खरीदी है. इस वेंचर की शेष 50% हिस्सेदारी बियानी के भतीजे निकुंज बियानी और उनकी बेटी आशनी बियानी समर्थित मल्टी-ब्रांड प्लेटफॉर्म थिंक9 कंज्यूमर टेक्नोलॉजीज के पास है.

रणवीर सिंह ने इस स्टार्टअप में कुल कितनी राशि का निवेश किया है, इस पर अभी तक कोई स्पष्ट आंकड़ा सामने नहीं आया है, लेकिन इतना तो यह है कि 50 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए ठीक-ठाक अमाउंट दिया गया होगा. बता दें कि रणवीर ने इससे पहले उन्होंने शुगर कॉस्मेटिक्स, वियरेबल ब्रांड बोट (boAt) और ग्रीक योगर्ट बनाने वाली कंपनी एपिगेमिया (Epigamia) में भी निवेश किया है.

ये भी पढ़ें – आधार पर कैसे मिलेगा 50,000 रुपये तक का लोन, क्या बनेगा किस्त का हिसाब-किताब?

‘एलीट माइंडसेट’ वेंचर के सह-संस्थापक निकुंज बियानी ने इकनॉमिक टाइम्स से बातचीत की. उन्होंने कहा, “हम बेहतर-से-बेहतर पैकेज्ड फूड्स ब्रांड बनाने का अवसर देख रहे हैं, जिसमें प्रोटीन आधारित उत्पाद मुख्य होंगे. ये उत्पाद लोगों के लिए सुलभ और किफायती होंगे.” एलीट माइंडसेट शुरुआत में प्रोटीन बार (Proteen Bars) के साथ अपने ब्रांड सुपरयू (SuperYou) के तहत प्रोडक्ट लॉन्च करेगा. इसके बाद यह बिस्किट्स, प्रोटीन पाउडर, और ब्रेकफास्ट के लिए कुछ प्रोडक्ट लॉन्च करेगा. इससे यह बड़ी पैकेज्ड फूड्स कंपनियों को सीधी टक्कर देगा.

निकुंज बियानी के अनुसार, एलीट माइंडसेट में 50 करोड़ रुपये (₹50,00,00,000) का शुरुआती निवेश किया जाएगा. को-फाउंडर के तौर पर रणवीर सिंह ने कहा, “प्रोटीन हर किसी के लिए एक आवश्यक मैक्रोन्यूट्रिएंट है… मैं भारतीय उपभोक्ताओं के लिए प्रोटीन को आसान और किफायती तरीके से उपलब्ध कराना चाहता हूं.”

भारत में हेल्दी स्नैकिंग का बढ़ता चलन
एलीट माइंडसेट को ऐसे समय पर लाया गया है, जब भारत में एशिया-पैसिफिक के मुकाबले हेल्दी स्नैक की डिमांड लगातार बढ़ रही है. रिसर्च फर्म नील्सनआईक्यू (NielsenIQ) की 12 नवंबर की रिपोर्ट के मुताबिक, “भारत में हेल्दी स्नैकिंग का चलन पारंपरिक स्नैक्स की तुलना में 1.2 गुना तेजी से बढ़ रहा है.”

Tags: Deepika padukone, Indian startups, Ranveer Singh

Source link