नई दिल्ली. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लोगों का फेवरेट टीवी शो है. यह शो पिछले 1 दशक से भी ज्यादा समय से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. इस शो में दिलीप जोशी जेठालाल का किरदार निभाते हैं, जिसे खूब पसंद किया जाता है. इस बीच दिलीप जोशी और प्रोड्यूसर असित मोदी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. हाल ही में दोनों के बीच जमकर बहस हुई थी. मामला इतना बढ़ गया कि दिलीप जोशी ने असित मोदी का कॉलर तक पकड़ लिया था.
News18 Showsha के मुताबिक, यह घटना अगस्त की शुरुआत में हुई थी. दिलीप और असित के बीच सेट पर छुट्टी को लेकर तीखी बहस हो गई थी. सोर्स ने बताया कि दिलीप ने असित से कुछ दिनों की छुट्टी के लिए बात की, लेकिन निर्माता ने नजरअंदाज कर दिया. इस वजह से दिलीप जोशी नाराज हो गए थे. यहां तक कि दोनों के बीच हाथापाई भी होने वाली थी.