G20 में भारत ने किया कमाल, GDP ग्रोथ रेट में किया टॉप, देखिए लिस्ट

नई दिल्ली. ब्राजील में G20 की बैठक शुरू होने वाली है. इससे पहले भारत की अर्थव्यवस्था के लिए खुशखबरी है. भारत G20 का एक तरह​ से बॉस बन गया है. भारत ने G20 देशों में जीडीपी ग्रोथ रेट में टॉप किया है. भारत का 2024 में अनुमानित ग्रोथ रेट 7 फीसदी है, जो G20 देशों में सबसे ज्यादा दर्ज किया गया है. देश की ये उपलब्धि मजबूत अर्थव्यवस्था और ग्लोबल चुनौतियों के बीच एक शक्तिशाली विकास को दिखाता है. उल्लेखनीय है कि अमेरिका से यूरोप तक तमाम देशों की जीडीपी की ग्रोथ भारत के मुकाबले काफी कम है.

G20 देशों में ग्रोथ रेट के मामले में इस साल भारत के बाद 5 फीसदी की ग्रोथ रेट के साथ इंडोनेशिया दूसरे और 4.8 फीसदी के साथ चीन तीसरे स्थान पर है.

FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 18:32 IST

Source link