नई दिल्ली. ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो शादी के करीब तीन दशक बाद अलग हो रहे हैं. रहमान की सायरा बानो से 1995 में शादी हुई थी, और उनके तीन बच्चे हैं- खतीजा, रहीमा, और आमीन. सायरा ने कहा कि यह निर्णय उन्होंने रिश्ते में भावनात्मक तनाव के कारण लिया है. एआर रहमान की गिनती भारत के अमीर संगीतकारों में होती है. साल 1992 में रोजा फिल्म से मशहूर हुए रहमान आज करीब 2100 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. उनके पास देश और विदेश में कई आलीशान घर हैं और कई महंगी कारें हैं.
एआर रहमान वर्तमान में भारत के सबसे अधिक फीस लेने वाले गायक और संगीतकार हैं. एक अनुमान के अनुसार, रहमान एक गाने के लिए 3 करोड़ रुपये तक की भारी भरकम फीस चार्ज करते हैं. यह राशि किसी दूसरे गायक द्वारा ली जाने वाली फीस से 12-15 गुना अधिक है. वह एक फिल्म के लिए म्यूजिक तैयार करने के लिए 8 से 10 करोड़ रुपये लेते हैं. इसी तरह अपने लाइव परफॉर्मेंस के लिए वे एक घंटे के 3 से 5 करोड़ रुपये तक वसूल करते हैं.
देश-विदेश में महंगे घर
रहमान के पास मुंबई, चैन्नई, लंदन और लॉस एंजेल्स में कई महंगी संपत्तियां हैं. उनकी लग्जरी संपत्तियों में उनका चेन्नई स्थित घर भी शामिल है. इस भव्य बंगले में शानदार इंटीरियर, मल्टीपल बेडरूम, विशाल लेदर लाउंजर, बड़ा डाइनिंग स्पेस, एंटरटेनमेंट जोन और जॉइंट म्यूजिक स्टूडियो है. इसके अलावा उनके पास लॉस एंजेल्स, लंदन, दुबई और मुंबई में भी घर है. एआर रहमान के पास केएम मुसिक स्टूडियोज (KM Musiq Studios) के नाम से मुंबई, लंदन और लॉस एंजेल्स में स्टूडियो हैं. एआर रहमान के पास कई महंगी कारें भी हैं. इनमें वोल्वो एसयूवी (93.87 लाख रुपये), जगुआर (1.08 करोड़ रुपये) और मर्सिडीज (2.86 करोड़ रुपये) शामिल हैं.
रोजा के लिए मिली थी 25000 रुपये फीस
एआर रहमान को रोजा फिल्म का संगीत तैयार करने के लिए केवल 25000 रुपये मिले थे. इस फिल्म के गाने खूब हिट हुए और रातोंरात रहमान भी मशहूर हो गए. इसके बाद एआर रहमान के संगीत और गानों के लोग दिवाने हो गए. समय के साथ उनकी प्रसिद्धि और फीस भी बढ़ती गई. एआर रहमान को दो ऑस्कर, छह राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, दो ग्रैमी पुरस्कार, एक गोल्डन ग्लोब पुरस्कार और कई अन्य अवार्ड मिल चुके हैं.
Tags: AR Rahman, Bollywood news, High net worth individuals
FIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 11:13 IST