सारा अली खान ने भारत को बताया महान, विरासत और संस्कृति से भरपूर देश, केदारनाथ से है खास कनेक्शन

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान काम से ब्रेक लेकर नई जगहों पर अक्सर घूमने के लिए निकल जाती हैं. उनका कहना है कि भारत देश की विरासत, संस्कृति और लैंडस्केप से बेहतर दुनिया में कुछ भी नहीं है. जब मौका मिलता है, तो सारा अली खान इसे एक्सप्लोर करने के लिए निकल पड़ती हैं. उन्हें भारत के साथ-साथ विदेश में भी घूमना बहुत अच्छा लगता है.

आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में सारा अली खान ने अपनी पसंद और भारत को लेकर विचार रखे. यह पूछे जाने पर कि उन्हें देश में या विदेश में से क्‍या ज्‍यादा पसंद है? सारा ने कहा, ‘दोनों, मैं किसी एक को नहीं चुन सकती. मुझे विदेश में घूमना पसंद है, लेकिन भारत में विरासत, संस्कृति और लैंडस्केप बेहतरीन है और मैं इसकी और खोज करना चाहूंगी.’

सारा को पसंद हैं समुद्र और पहाड़
सारा अली खान निश्चित रूप से पहाड़ों में घूमना बहुत पसंद करती हैं. उनका सोशल मीडिया अकाउंट इस बात का सबूत है, जहां वह अक्सर उत्तराखंड में केदारनाथ की यात्रा करते हुए अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती हैं. सारा अली खान ने कहा, ‘वैसे मुझे समुद्र पसंद है, मुझे लगता है कि हर कोई जो मुझे जानता है, वह जानता है कि मुझे पहाड़ पसंद हैं.

केदारनाथ है बहुत खास जगह
29 वर्षीय एक्ट्रेस ने उत्तराखंड के प्रति अपने प्यार को जाहिर करने में कोई संकोच नहीं करतीं और उन्होंने कहा कि अगर वह चाहें तो अपना सारा समय केदारनाथ में बिता सकती हैं. उन्होंने कहा, ‘यह (केदारनाथ) मेरे लिए बहुत खास जगह है, अगर मैं कर सकती तो अपना सारा समय यहीं बिताती.’



Source link