नई दिल्ली: शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई थी. अब केस में नया खुलासा हुआ है. बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान को जबरन वसूली और मौत की धमकी के मामले में वकील फैजान खान को गिरफ्तार किया गया था. पता चला है कि फैजान खान ने एक्टर और उनके बेटे आर्यन खान की संवेदनशील जानकारियां जुटाने के लिए ऑनलाइन सर्च किया था.
फैजान खान ने जान से मारने की धमकी और 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने से पहले शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां जुटाई थीं. न्यूज18 इंग्लिश की रिपोर्ट के अनुसार, फैजान खान के दूसरे मोबाइल फोन के फोरेंसिक जांच से इसके बारे में पता चला, जिसे बांद्रा पुलिस की जांच टीम ने बरामद किया था. आरोपी वकील अगले दस दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में है.
हालांकि, फैजान खान शाहरुख-आर्यन की सिक्योरिटी सिस्टम के बारे में जानकारी जुटाने के पीछे के मकसद पर गोलमोल जवाब दे रहा है. सुपरस्टार को वाई-प्लस स्तर की सुरक्षा दी गई है. 7 नवंबर को फैजान खान ने बांद्रा पुलिस स्टेशन के लैंडलाइन पर धमकी भरी कॉल करके खतरे की भनक दे दी थी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और एक अनजान व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया.
FIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 17:46 IST