‘वनवास’ की रिलीज से पहले नाना पाटेकर ने डायरेक्टर का उड़ाया मजाक, अनिल शर्मा को कहा- ‘बकवास आदमी…’

नई दिल्ली: नाना पाटेकर अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं. वे किसी भी मुद्दे पर अपनी राय जाहिर करने से झिझकते नहीं हैं. वे आजकल अपनी अगली फिल्म ‘वनवास’ के प्रचार में व्यस्त हैं. उन्होंने एक पॉडकास्ट में फिल्म पर बात करते हुए कई मजेदार खुलासे किए. उन्होंने फिल्म ‘वनवास’ के निर्देशक अनिल शर्मा पर हैरान करने वाला बयान दिया.

नाना पाटेकर से जब पूछा गया कि हर कोई उनके साथ काम करने से क्यों डरता है तो एक्टर ने जवाब दिया, ‘अनिल शर्मा एक बकवास आदमी है. ‘गदर’ हिट होने के बाद वह मुझे हर दिन बताता था कि यह कहानी है, यही वह कहानी है, लेकिन कभी सामने नहीं आया.’ ‘वनवास’ में ‘गदर’ एक्टर और अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा के साथ नाना पाटेकर लीड रोल में हैं. फैमिली-ड्रामा फिल्म ‘वनवास’ में एक पिता और पुत्र के बीच के रिश्ते को खूबसूरती के साथ दिखाया गया है. मनोरंजन से भरपूर फिल्म में ड्रामा भी खूब है. फिल्म का निर्देशन और निर्माण ‘गदर’ फेम अनिल शर्मा ने किया है.

‘वनवास’ को बताया बेहतरीन फिल्मों में से एक
दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर ने बताया कि ‘वनवास’ में उनकी जर्नी यादगार रही है और उन्होंने फिल्म को अब तक की उनकी बेस्ट फिल्मों में से एक कहा है. नाना ने एक्स पर अपकमिंग फिल्म का पोस्टर शेयर कर यह बात कही. पोस्टर में दिग्गज एक्टर एक घाट पर बैठे नजर आ रहे हैं. उन्होंने पैंट सूट पहन रखा है. उन्होंने पोस्ट के साथ दिए कैप्शन में लिखा, ‘वनवास की पूरी यात्रा मेरे लिए बहुत ही यादगार रही. यह आज तक की मेरी सबसे अच्छी फिल्मों में से एक है.’

भावनाओं का गदर है ‘वनवास’
अनिल शर्मा ने 12 अक्टूबर को ‘वनवास’ अनाउंस की थी और इसे कलयुग की रामायण बताया था. अनिल शर्मा ने ‘वनवास’ के बारे में आईएएनएस से बात की और बताया कि ‘वनवास’ भावनाओं का गदर है. अनिल शर्मा द्वारा लिखित, निर्मित और निर्देशित ‘वनवास’ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

FIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 20:58 IST

Source link