कपड़े बनाने वाली कंपनी को मिला एक लेटर, शेयर बन गए रॉकेट, लगाई 20 परसेंट की छलांग

नई दिल्ली. शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली. इसी बीच एक प्रसिद्ध स्टॉक 20 फीसदी तक उछल गया. मुख्य रूप से टेक्सटाइल व अपैरल के क्षेत्र में कार्यरत रेमंड ग्रुप के शेयरों में शुक्रवार को तेज उछाल देखने को मिला. यह उछाल कंपनी को स्टॉक एक्सचेंज बीसएई और एनएसई की ओर से मिले नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट के कारण आया. गौरतलब है कि रेमंड अपैरल के अलावा रियल एस्टेट के सेक्टर भी काम करती है. कंपनी को इसी संबंध में नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मिला है.

रेमंड ने अपने रियल्टी बिजनेस को स्टॉक एक्सचेंज पर अलग से लिस्ट करने के लिए आवेदन किया था. बीएसई और एनएसई ने इस आवेदन को मंजूरी दे दी है. अनुमति मिलने और बाजार में ओवरऑल खरीदारी के मूड की वजह से आज रेमंड के शेयर 20 फीसदी तक चढ़ गए. बाजार बंद होने तक इसमें थोड़ी गिरावट आई लेकिन यह शेयर एनएसई पर 16.29 फीसदी की बढ़त के साथ 1659.30 के स्तर पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें- 5 महीने बाद जमकर झूमा शेयर बाजार, बोरा भरकर निवेशकों ने कमाया पैसा! संपत्ति में ₹7 लाख करोड़ का उछाल

निवेशकों पर होगा क्या असर
रेमंड और रेमंड रियल्टी के शेयरों की अलग-अलग लिस्टिंग को बोर्ड से 4 जुलाई को ही मंजूरी मिल गई थी. अलग लिस्टिंग होने पर रेमंड रियल्टी 10 रुपये की फेस वैल्यु वाले 6.65 करोड़ शेयर जारी करेगी. इसमें रेमंड के मौजूदा शेयरहोल्डर्स को रेमंड के एक शेयर के बदले रियल्टी का 1 शेयर दिया जाएगा. अब निवेशक रेमंड के 2 अलग शेयरों में पैसा लगाकर मुनाफा कमा सकेंगे.

रेमंड रियल्टी की वित्तीय स्थिति
बीते वित्त वर्ष रेमंड रियल्टी को 1593 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला. वार्षिक आधार पर रेवेन्यू में 43 फीसदी की बढ़ोतरी थी. कंपनी ने मुंबई में 5 जगहों पर जॉइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट प्रोजेक्ट लॉन्च किए हैं. इन प्रोजेक्ट्स से कुल 7000 करोड़ की कमाई होने का अनुमान है. इसके अलावा कंपनी के पास और जो इस तरह के प्रोजेक्ट्स हैं, इन सबसे कंपनी को 32000 करोड़ रुपये के रेवेन्यू जेनरेशन की उम्मीद है.

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news, Share market

Source link