‘मैंने जहीर को 1 हफ्ते में…’, शादी के 5 महीने बाद सोनाक्षी ने शत्रुघ्न सिन्हा के दामाद के लिए कह दी बड़ी बात

नई दिल्ली. बॉलीवुड के किसी कपल की साल 2024 में सबसे ज्यादा चर्चा हुई है तो ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बाद सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल हैं. दोनों के लव अफेयर से लेकर शादी तक की काफी चर्चाएं हुईं. शत्रुघ्न सिन्हा की लाडली की इंटीमेंट इंटरफेथ शादी सुर्खियों में रही. 23 जून को उन्होंने शादी कर अपने रिश्ते को नया नाम दिया.

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल दोनों 7 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. लेकिन दोनों कभी फैंस को ये हवा नहीं लगनी दी कि उनका रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़ चुका है. शादी के 5 महीने बाद एक्ट्रेस ने अपनी इस लव स्टोरी का खुलासा किया और बताया कब उन्हें कब एहसास हुआ कि वो जहीर इकबाल से इश्क कर बैठी हैं.

5 महीने बाद सोनाक्षी ने बताई लव स्टोरी
सोनाक्षी ने जहीर इकबाल संग अपनी लव स्टोरी का खुलासा करीना कपूर के चैट शो, ‘व्हाट वीमेन वांट’ में किया. लगभग 7 सालों तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया और फिर अपने रिश्ते को नया नाम परिवार का रजामंदी से दिया. शादी को 5 महीने बीत चुके हैं और दोनों साथ में काफी खुश हैं.

7 दिनों में जहीर से कह दिए थे ये शब्द
‘दबंग गर्ल’ हाल ही में करीना कपूर खान के शो ‘व्हाट वीमेन वांट’ में नजर आईं, जहां उन्होंने पहली बार अपनी लव लाइफ को लेकर बात की. उन्होंने कहा बताया, ‘मैंने जहीर को एक हफ्ते में ही बोल दिया था कि आई लव यू. मैं काफी एक्साइटेंड थी. कुछ पहचान थी, कोई क्लिक होता है ना जब आप जानते हों कि ये आपका ही इंसान है और ये आपका ही इंसान है. वैसा ही मेरे को फील हो रहा था’. सोनाक्षी ने आगे कहा, ‘जहीर से मिलने से पहले ऐसा मेरे साथ कभी नहीं हुआ. मैं हमेशा अपना समय लेती थी, लेकिन उसके साथ ये तुरंत हो गया’.

‘ये वाला परमानेंट ही होगा’
सोनाक्षी सिन्हा ने आगे कहा, ‘लड़कों को थोड़ा टाइम भी लगता है. वह उन लड़कों में से एक है जो अपना टाइम लेते हैं. वो भी एक स्टेज पर था, जहां पर उसको पता था अगर मैं इसमें पड़ता हूं तो ये वाला परमानेंट ही होगा इसलिए उसने अपना समय लिया.’

‘पापा खुश, हम खुश, सब लोग खुश’
हाल ही में, सोनाक्षी सिन्हा जहीर इकबाल और अपने मम्मी-पापा यानी शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा के साथ नेटफ्लिक्स पर कपिल के शो में पहुंचीं. यहां जहीर ने बताया कैसे उन्होंने अपने ससुर साहब को इस शादी के लिए मनाया. जहीर ने कहा- ‘एक-दो बार जब मैं गया, हमेशा उनके साथ 6-8 बॉडीगार्ड खड़े रहते हैं, ऐसे में मैं सोचता इसका हाथ कैसे मांगू?’ सोनाक्षी ने आगे कहा, ‘फिर उसने मुझे बोला कि मुझे लगता है कि वक्त आ गया है, बता ही दो, तो मैंने बोला, ठीक है तुम बता दो’. जहीर ने अपना बचाव करते हुए कहा, ‘मैं क्यों बताऊं, मैंने अपने डैडी को बता दिया है, तुम अपने डैडी को बताओ.’ सोनाक्षी ने कहा तब मुझे लगा, ‘बात तो सही है, तो मैं चली गई, और मैंने उन्हें बता दिया, और पापा खुश, हम खुश, सब लोग खुश!’

Tags: Shatrughan Sinha, Sonakshi sinha

Source link