Railway Knowledge: एक PNR पर एक सीट कंफर्म तो दूसरी वेटिंग, क्या कैंसिल हो जाएगा आपका टिकट?

Railway Knowledge: भारतीय ट्रेन से रोजाना लाखों की संख्या लोग सफर करते हैं. यह एक ऐसा परिवहन है, जहां गरीब से गरीब और अमीर से अमीर लोगों को सफर करते हुए देखा जा सकता है.  भारतीय रेलवे की गिनती दुनिया के बड़े रेल नेटवर्क्स में होती है. यात्रियों को हर तरह की सुविधा देने के लिए कई सारे नियम भी बनाए जाते हैं. ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को भारतीय रेलवे के नियमों (Indian Railway Rules) के बारे में पता होना चाहिए.

अगर आप ट्रेन की टिकट बुक कर रहे हैं और वह वेटिंग में आ जाए तो टिकट कंफर्म होने तक टेंशन बना रहता है. मान लीजिए आप जब भी कही परिवार के साथ घूमने का प्लान बनाते है तो आप एक साथ ही सभी के टिकट बुक कराते हैं. इस एक पीएनआर पर कुछ लोगों के टिकट कंफर्म हो जाते है और कुछ के नहीं होते हैं तो रेलवे के नियम क्या कहते हैं?

क्या कैंसिल हो जाता है टिकट?
एक ही पीएनआर पर बुक की गई एक टिकट कंफर्म हो जाती है और दूसरी वेटिंग में रहती है तो ऐसे में टिकट कैंसिल नहीं होती. अगर एक टिकट आरएसी में और दूसरा वेटिंग में है. ऐसी स्थिति में भी यात्री को यात्रा करने का अधिकार है.

एक ही पीएनआर नंबर पर 6 यात्रियों के टिकट बुक
रेलवे के नियमों के मुताबिक, एक ही पीएनआर नंबर पर 6 यात्रियों के टिकट बुक किए जा सकते हैं. मान लीजिए अगर 6 में से कुछ यात्रियों के टिकट कंफर्म होते हैं, तो बाकी यात्री जो वेटिंग लिस्ट में हैं, भी सफर कर सकते हैं. हालांकि उन्हें सीट मिलने की कोई गारंटी नहीं है.

FIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 13:41 IST

Source link