131 वोट में सिमटे एजाज खान, स्वरा भास्कर के पति का हुआ ऐसा हाल, रितेश देशमुख के भाइयों का जानें चुनावी रिपोर्ट कार्ड

नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने विपक्षी गठबंधन को पछाड़ते हुए एतिहासिक जीत दर्ज की है. बीजेपी जीत का नेतृत्व कर रही है. वे 133 सीटों में आगे चल रही है. शिव सेना ने 57 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. एनसीपी 41 सीटों में बढ़त के साथ तीसरी बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. दूसरी ओर, महाविकास अघाड़ी गठबंधन 49 सीटों तक सिमट गई है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सेलिब्रिटी और उनके रिश्तेदार भी उतरे. आइए, उनके चुनावी परिणाम जानें.

स्वरा भास्कर का प्रचार नहीं दिला पाया जीत
स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद अणुशक्ति नगर से चुनावी मैदान में उतरे थे, जिन्हें दिग्गज नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक ने हरा दिया है. दोनों की जीत में ज्यादा फासला नहीं था. फहद अहमद को सना मलिक से 3378 मत कम मिले थे. शरद पवार ने अपनी पार्टी से फहद अहमद को खड़ा किया था, जबकि सना मलिक, अजित पवार की पार्टी की उम्मीदवार हैं.

वर्सोवा विधानसभा सीट से एजाज खान को मिली करारी हार
वर्सोवा विधानसभा सीट से चंद्रशेखर आजाद की पार्टी (आजाद समाज पार्टी) ने एक्टर एजाज खान को अपना उम्मीदवार घोषित किया था, लेकिन उन्हें चुनावी मैदान में करारी शिकस्त मिली. वे सिर्फ 131 वोट पाने में कामयाब रहे. उन्हें शिवसेना की टिकट पर खड़े हुए हरून खान ने करारी शिकस्त दी है. वे 9 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे थे.

रितेश देशमुख के भाई का चुनावी परिणाम
अमित देशमुख लातूर शहर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे. वे साढ़े आठ हजार मतों से आगे चल रहे थे. उन्हें बीजेपी की उम्मीदवार अर्चना पाटिल चाकुरकर से कड़ी चुनौती मिली. एक्टर के दूसरे भाई धीरज देशमुख लातूर ग्रामीण विधानसभा से खड़े हुए. वे बीजेपी के रमेश काशीराम कराड से पीछे चल रहे थे. महाराष्ट्र के दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी बांद्रा ईस्ट विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे, मगर वे शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार वरुण सतीश से काफी पीछे हैं. लगता है कि कांग्रेस पार्टी छोड़कर अजित पवार की पार्टी से जुड़ने का निर्णय उनके लिए सही साबित नहीं हुआ.

Tags: Bollywood news, Entertainment news.

Source link