सस्ते में मिल रहे ये जबरदस्त DSLR Camera! Nikon से लेकर Sony तक के डिवाइस हैं शामिल

DSLR Camera: देश में कई लोगों को फोटोशूट का काफी शौक रहता है. ऐसे में लोग DSLR कैमरा से फोटो लेना पसंद करते हैं. इसके साथ ही लोग ट्रैवल के दौरान DSLR कैमरा से यादों को कैद करना चाहते हैं. इसी कड़ी में आपको बता दें कि बाजार में कई शानदार DSLR कैमरा मौजूद हैं जिन्हें आप सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं. हालांकि वैसे यह कैमरा काफी महंगी कीमत में आते हैं. लेकिन आप इन्हें अच्छे डिस्काउंट रेट पर खरीद सकते हैं. इस लिस्ट में Nikon से लेकर सोनी (Sony) तक के कैमरा शामिल है.

यहां मिल रहे सस्ते DSLR कैमरा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) पर आप सोनी से लेकर निकोन और कैनन के कैमरा को डिस्काउंट रेट पर खरीद सकते हैं. यहां आप इन कैमरा को 30,990 रुपये तक की कीमत में खरीद सकते हैं. इसके अलावा अगर आप चाहें तो आप इसे नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं.

NIKON D7500 DSLR Camera

निकोन का ये कैमरा बाजार में काफी पसंद किया जाता है. ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट पर इस कैमरा को आप करीब 75,990 रुपये में खरीद सकते हैं. यह कीमत डिस्काउंट के बाद है. साथ ही आप इसे नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको अलग से डिस्काउंट भी मिल सकता है.

SONY Alpha Mirrorless Camera

सोनी के कैमरा को बाजार में काफी बेहतरीन रिस्पांस मिलता है. SONY Alpha ILCE-6600M APS-C मिररलेस कैमरा है जो काफी महंगा आता है. यह प्रोफेशनल फोटो-वीडियोग्राफी के लिए काफी फेमश कैमरा माना जाता है. इस कैमरा की असल कीमत करीब 1,60,990 रुपये है. लेकिन फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट के बाद आप इसे महज 95,990 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही से आप आसान किस्तों पर भी खरीद सकते हैं.

Panasonic Camera

आप Panasonic के कैमरा को भी सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं. फ्लिपकॉर्ट पर इस कैमरा को आप 47,990 रुपये में घर पर ऑर्डर कर सकते हैं. यह कैमरा भी प्रोफेशनल वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए काफी फेमश कैमरा माना जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन सभी कैमरा की कीमतों में फ्लिपकॉर्ट कम या ज्यादा कर सकती है.

यह भी पढ़ें:

और भी सस्ता हो गया Redmi का 5G स्मार्टफोन! Flipkart पर मिल रही जबरदस्त डील, जानें डिटेल्स

Source link