पुरी से प्रयागराज तक, IRCTC दे रहा पुण्य कमाने का मौका, बस इतना है किराया

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) यात्रियों के लिए समय-समय टूर पैकेज लाती रहती है. इस बीच आईआरसीटीसी ने देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों का एक संयुक्त पैकेज लॉन्च किया है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इस टूर पैकेज में भारत गौरव टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन के जरिए पुरी, कोणार्क, वाराणसी, अयोध्या और प्रयागराज की यात्रा कराई जाएगी.

इस पैकेज की शुरुआत सिकंदराबाद से होगी. आईआरसीटीसी का ये पैकेज 9 रात और 10 दिनों का है. इसमें आपको भारत गौरव टूरिस्‍ट ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा. इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है. यात्रा 11 दिसंबर से शुरू होगी. इस पैकेज में कुल सीटों की संख्या 718 है.



Source link