यूट्यूब पर वीडियो देखकर इंजीनियर का कमाल, पिग पालन से कर रहा है अंधाधुंध कमाई

फिरोजाबाद: यूपी के नोएडा से इंजीनियरिंग की पढाई करने के बाद फिरोजाबाद के एक युवा ने पिग फार्मिंग शुरू की है. युवा ने अच्छी नौकरी छोडकर पिग फार्मिंग काम के लिए कई जगहों से ट्रेनिंग ली. अब सरकारी योजनाओं की मदद से कम पैसों में अच्छी कमाई कर रहा है. युवा ने अपने गांव में इस काम की शुरुआत की है. जहां कुछ ही सालों में इस फार्मिंग से लाखों रुपए की इनकम शुरु हो गई है.यु वा ने अपने फार्म में विदेशी नस्ल के सैकड़ों पिग पाल रखे हैं.

यूट्यूब से सीखा पिग पालन

फिरोजाबाद के कंथरी गांव में निवासी युवा इंजीनियर प्रदीप कुमार ने लोकल 18 से बातचीत की. उन्होंने बताया कि उसने साल 2018 में नोएडा से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद एक कंपनी में नौकरी शुरु की, लेकिन कुछ महीने बाद उन्होने यूट्यूब पर पिग फार्मिंग का एक वाडियो देखा. जहां से उन्हे काफी नॉलेज हुआ. उसके बाद उन्होंने पिग फार्मिंग का काम शुरू किया.

इस काम को शुरु करने के लिए उन्होंने रायबरेली और अलीगढ़ से ट्रेनिंग ली. इसके बाद 20 पिग के साथ पिग फार्मिंग की शुरूआत की . इंजीनियर ने बताया कि इसमें कई बातों का ध्यान रखा जाता है.सबसे ज्यादा जरूरी है कि किसी बाहरी व्यक्ति को जानवरों के पास नहीं जाने दिया जाता है. क्योंकि इनमें इंफेक्शन होने के चांसेस ज्यादा होते हैं. इसके साथ ही इन जानवरों में ग्रोथ के लिए फूडिग की अलग व्यवस्था की जाती है.

एक पिग पर आता है 12 हजार का खर्चा

युवा इंजीनियर का कहना है कि उसके यहां पाले जा पिग इंडियन नहीं हैं. ये सभी पिग अमेरिकन हैं. इस रख रखाव को बेहद अलग ढंग से किया जाता है. विदेशी नस्ल के एक पिग का खर्चा लगभग 12 हजार रुपए आता है. वहीं, उनके यहां 350 के आसपास विदेशी पिग हैं. इस पिग फार्मिंग के लिए उन्होंने सरकारी योजना के जरिए 50 प्रतिशत की सब्सिडी भी ली है.

इंजीनियर ने बताया कि उनका लगभग 60 लाख का पिग फार्मिंग तैयार हुआ है, जिसमें कुल उनका खर्चा 30 लाख के आसपास आया है. वहीं, इन पिग को ले जाकर वह नॉर्थ-ईस्ट मेघालय, मिजोरम और नागालैंड में सेल करते हैं. इस पिग फार्मिंग में लगभग 35 से 40 प्रतिशत की बचत होती है.

Tags: Firozabad News, Local18, Success Story

Source link