‘बकवास लिखना भी मुश्किल काम है’, 2007 की ब्लॉकबस्टर, जावेद अख्तर को मिला था ‘बिना अर्थ वाला गाना’ गाने का ऑफर

नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा के जाने माने गीतकार जावेद अख्तर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बताते नजर आ रहे हैं कि फराह खान चाहती थीं कि वह उनकी फिल्म के लिए बिना अर्थ वाले गाने लिखें. राइटर ने बतायाा कि वो बिना अर्थ वाला गाना लिखना भी कोई बहुत आसान काम नहीं था.

साल 2007 में आई फराह खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के गाने भी काफी हिट हुए थे. फिल्म के एक गाने में करीब-करीब पूरे बॉलीवुड को फराह लेकर आई थीं. लेकिन इसी फिल्म के एक गाने को लेकर वह काफी परेशान थीं. उन्होंने जावेद अख्तर से ये गाना लिखवाया था. हाल ही में वायरल वीडियो में जावेद ने बताया, ‘फराह खान ने एक बार उनसे फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के लिए एक बिना अर्थ वाला गाना लिखने को कहा था, जो उनके लिए एक बड़ा टास्क हुआ था.

ऐश्वर्या राय बच्चन की 5 फिल्में, 1 में प्यार के खातिर पार की थी सारी हदें, तीसरी में खूबसूरती की कायम की थी मिसाल

फराह ने की थी अजीबो गरीब डिमांड
जावेद अख्तर आईएएनएस की खबर के मुताबिक अपनी बातचीत में बता रही हैं, ‘फिल्म का नायक व्हीलचेयर पर है और उससे जोड़ते हुए बिना अर्थ वाला गाना लिखना था, जिसमें ‘डिस्को’, जैसे शब्द थे. वायरल क्लिप में, गीतकार यह कहते सुने जा सकते हैं, ‘अगर आपसे बिना अर्थ वाले गाने लिखने के लिए कहा जाता है, तो यह आपके लिए वास्तव में एक चुनौती है. अगर आप किसी को यहां खड़े होकर बेवजह दो मिनट बोलने के लिए कहते हैं, तो उस बात का कोई मतलब नहीं होता है.’

आसान नहीं था बेतुका गाना लिखना
फिल्म इंडस्ट्री के शानदार गीतकार ने कहा, ‘हालांकि, ऐसी परिस्थितियों में आप कई बार समझदारी से निकल भी जाते हैं या हैंडल कर लेते हैं. फिल्म की निर्देशक फराह ने मुझसे कहा था, जावेद अंकल, मुझे ऐसा गाना चाहिए, जिसमें किसी भी लाइन का कोई मतलब न हो, क्योंकि पूरी स्थिति ही बेतुकी है. ऐसे में मुझे पहली बार अहसास हुआ कि बकवास लिखना भी बहुत मुश्किल काम है. मुझे खुशी है कि यह काफी हद तक बिना अर्थ वाला था.’

बता दें कि सुखविंदर सिंह द्वारा गाया गया वो एनर्जेटिक गाना ‘दर्द-ए-डिस्को’ था. ये गाना फिल्म ‘ओम शांति ओम’ फिल्म का है, जो कि साल 2007 में सिनेमाघरों में आई ब्लॉकबस्टर में था. रोमांटिक फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण, श्रेयस तलपड़े, किरण खेर और अर्जुन रामपाल अहम भूमिकाओं में थे. ‘ओम शांति ओम’ दीपिका पादुकोण की बॉलीवुड डेब्यू थी. फिल्म में दीपिका और शाहरुख दोनों ही डबल रोल में थे.

Tags: Bollywood news, Deepika padukone, Entertainment news.

Source link