डेब्यू फिल्म से रिजेक्ट हुआ था ये विलेन, फिर उसी से जीता फैंस का दिल, परिणीति चोपड़ा को मानता था इरिटेटिंग

नई दिल्ली. करियर के शुरुआती दौर में अर्जुन कपूर ने अपने काम से खूब नाम कमाया था. लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी फिल्में नहीं चल रही हैं. पिता बोनी कपूर जाने-माने प्रोड्यूसर हैं, लेकिन वह भी बेटे के करियर को ट्रैक पर नहीं ला पा रहे थे. अब वह सिंघम अगेन में विलेन बनकर दिल जीत रहे हैं. लेकिन डेब्यू फिल्म ‘इश्कजादे’ में वह परिणीति संग काम करने से डर रहे थे.

इश्कजादे एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है जिसे हबीब फैसल ने लिखा और निर्देशित किया है. यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी और इसे समीक्षकों ने भी खूब सराहा था. अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा ने रोमांटिक थ्रिलर इश्कजादे से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी और दर्शकों ने उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अर्जुन कपूर नहीं चाहते थे कि परिणीति चोपड़ा इस फिल्म में हों? हां, हाल ही में Mashable India के साथ बातचीत में अर्जुन कपूर ने ये खुलासा किया है.

अर्जुन को इंरिटेटिंग लगी थीं परिणीति
अर्जुन ने बताया कि जब वे सेट पर थे, तो परिणीति आईं और उन्होंने एक मजाक किया. लेकिन परिणीति ने हंसने के बजाय Gen-Z की भाषा में ‘LOL’ कहा. “मैंने कहा ‘क्या तुम हंस सकती हो? यह कोई चैट नहीं है.’ मुझे वह बहुत इरिटेटिंग लगती थी. वह इमोजी में बात करती थीं और तब उन्हें लगा कि वह इस भूमिका को लेकर सीरियस नहीं हैं. मैं 6 महीने से इंतजार कर रहा था कि जोया मिल जाए और ज़ोया आकर ‘LOL LOL’ कर रही थी। मुझे लगा ‘मेरा करियर खत्म हो गया. यह लड़की इंटरेस्टेड नहीं है.’

डेब्यू फिल्म से हुए थे रिजेक्ट
साल 2022 में बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में अर्जुने ने बताया था कि पहले उन्हें इस फिल्म से रिजेक्ट कर दिया गया था. इस बात का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया था कि उनके पास पिता बोनी कपूर की फिल्म से शुरुआत करने का आसान रास्ता भी था. उनके साथ डेब्यू करते हुए वह सेफ्टी नेट में रहते, लेकिन वो इस तरह खुद को टेस्ट नहीं करना चाहते थे, जब उन्होंने ‘इशकजादे’ के लुक टेस्ट दिया तो प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था. उन्हें ये तक कह दिया था कि ये तो एक्टर नहीं बन सकता. बाद में उन्होंने इसी फिल्म से फैंस का दिल जीता था.

बता दें कि इश्कजादे एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है जिसे हबीब फैसल ने लिखा और निर्देशित किया है और इसे आदित्य चोपड़ा ने यश राज फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया. इस फिल्म में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं. इन दिनों अर्जुन रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ ‘डेंजर लंका’ नाम के विलेन का रोल निभाकर वाहवाही लूट रहे हैं.

Tags: Arjun kapoor, Bollywood news, Parineeti chopra

Source link