Cyber Fraud: देश में साइबर फ्रॉड के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. अब ठग नए-नए तरीकों से लोगों को चूना लगा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला तमिलनाडु से सामने आया है. दरअसल, यहां पर हैकर्स “PM किसान योजना” के नाम पर एक फर्जी ऐप के जरिए लोगों को ठग रहे हैं. ऐसे में यह ऐप जो भी कोई अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करता है तो उसका फोन हैक हो जाता है.
कैसे करते हैं धोखाधड़ी?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हैकर्स इस नकली ऐप के जरिए आपके फोन की सभी जरूरी जानकारी चुरा लेते हैं. ऐप डाउनलोड करने के बाद हैकर्स आपके फोन के OTP और अन्य बैंकिंग मैसेज तक पहुंच जाते हैं. इसके अलावा ठग आपके आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर और जन्मतिथि जैसी जानकारियां चुरा लेते हैं. यह सभी जानकारी प्राप्त होने के बाद हैकर्स आपके फोन को UPI पेमेंट के लिए रजिस्टर कर लेते हैं और आपके बैंक खाते से पैसे निकाल लेते हैं.
सरकारी योजनाओं का हो रहा है दुरुपयोग
धोखेबाज लोग सरकारी योजनाओं के नाम पर लोगों का भरोसा जीतते हैं और फिर उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचाते हैं. हैकर्स फर्जी वेबसाइट के जरिए आधार, पैन और अन्य जानकारियां लोगों से मांगते हैं. इसके बाद UPI अकाउंट हैक कर बैंक से पैसे निकाले जाते हैं. जानकारी के मुताबिक, कई लोग इस तरह की धोखाधड़ी का शिकार हो चुके हैं.
ऐसी धोखाधड़ी से बचने का उपाय
अब आपको बताते हैं कि आखिर कैसे आप ऐसी धोखाधड़ी से बच सकते हैं.
- अनजान ऐप्स से दूर रहें: WhatsApp या अन्य किसी भी अनजान लिंक से कोई ऐप डाउनलोड न करें.
- सिर्फ आधिकारिक स्रोत का उपयोग करें: सरकारी योजनाओं से संबंधित ऐप्स या जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट या प्ले स्टोर का इस्तेमाल करें.
- धोखाधड़ी की रिपोर्ट करें: अगर आपको लगे कि आपके साथ साइबर धोखाधड़ी हुई है, तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें.
- सावधान रहें और अपने बैंकिंग डिटेल्स और फोन की सुरक्षा को प्राथमिकता दें. सरकारी योजनाओं के नाम पर किसी भी संदिग्ध ऐप या वेबसाइट पर भरोसा न करें.
यह भी पढ़ें:
Airtel की बढ़ी टेंशन! Reliance Jio का नया प्लान, 50 दिनों तक मिलेगा फर्राटेदार इंटरनेट