गुलजार से मिलकर शायराना हुए अनुपम खेर, शेयर किया मलाकात का VIDEO

  • November 27, 2024, 02:28 IST
  • entertainment NEWS18HINDI

नई दिल्ली: अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर गीतकार गुलजार के साथ खास मुलाकात का एक वीडियो पोस्ट किया है. गीतकार ने दिग्गज एक्टर को किताब भेंट की और एक खूबसूरत कविता सुनाई, जिसकी शुरुआत रूह देखी है कभी… पंक्ति से होती है. उन्हें कैप्शन में लिखा है, खुली किताब के सफ्हे उलटते रहते हैं, हवा चले ना चले दिन पलटते रहते है. कल एयरपोर्ट पर गुलजार साहब से मिलकर दिल, दिमाग और रूह, सब खिल उठे. उनकी शख्सियत ही कुछ ऐसी है. आपके प्यार और हौंसला-अफजाई के लिये बहुत बहुत शुक्रिया गुलजार साब. प्रभु आपको लंबी और स्वस्थ आयु प्रदान करे!

Source link