- November 26, 2024, 23:04 IST
- entertainment NEWS18HINDI
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना ने कहा कि मुस्लिम पांच वक्त की नमाज अदा करते हैं.वे रोजगार बंद कर परिवार सहित मस्जिद पहुंचकर नमाज अदा करते हैं, लेकिन हिंदू मंदिर नहीं जाते हैं. उन्होंने हिंदुओं से अपील की कि वह परिवार सहित आसपास के मंदिर दर्शन करने जरूर जाए. इससे हिंदू एकता को बल मिलेगा.