ट्रेन टिकट पर चेंज कराना है यात्री का नाम या जर्नी डेट, बिना कैंसिल कराए होगा काम

नई दिल्‍ली. ट्रेन का सफर करना सस्‍ता और सुविधाजनक तो है, लेकिन सबसे ज्‍यादा मुश्किल आती है कंफर्म सीट मिलने की. कई बार ऐसा भी होता है कि आपने अपने नाम से टिकट करा लिया लेकिन खुद सफर नहीं कर सकते और अपने भाई या बेटे को भेजना चाहते हैं. ऐसी स्थिति में ज्‍यादातर लोग टिकट कैंसिल कराकर दुबारा बुकिंग करते हैं, लेकिन तब उन्‍हें कंफर्म टिकट न मिलने की समस्‍या का सामना करना पड़ता है. कई बार ऐसा भी होता है कि आपने टिकट किसी और डेट की कराई और आपका काम किसी और तारीख पर पड़ रहा है. इसी स्थिति में भी ज्‍यादातर लोग अपना पुराना टिकट कैंसिल कराकर दुबारा बुकिंग कराते हैं.

चाहे आप यात्री का नाम बदलवाने के लिए दुबारा बुकिंग कराएं या फिर यात्रा की डेट बदलवाने के लिए. दोनों ही स्थितियों में आपके सामने फिर से कंफर्म टिकट मिलने की चुनौती आती है. लेकिन, रेलवे ने आपकी इस समस्‍या का समाधान कर दिया है. अब आपको न तो यात्रा की डेट चेंज कराने के लिए टिकट कैंसिल कराना होगा और न ही उस पर किसी अन्‍य यात्री का नाम बदलवाने के लिए. आप अपने पुराने टिकट पर ही इन सभी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें – IPO तो बहुत खरीदे, इस NFO में पैसे लगाकर देखो, लॉन्‍ग टर्म में दे सकता है बंपर रिटर्न, 2 दिसंबर तक है मौका

टिकट पर नाम बदलवाने की क्‍या शर्त
सबसे पहले यह जान लीजिए टिकट पर नाम बदलवाने की सुविधा सिर्फ ऑफलाइन टिकट पर ही मिलती है, जो आपने रिजर्वेशन काउंटर से कराया हो. इसमें भी आप सिर्फ अपने करीबी और परिवार वालों के नाम ही बदलवा सकते हैं. जैसे माता-पिता, भाई-बहिन या बेटा-बेटी का नाम यात्री की जगह बदला जा सकता है. स्‍टूडेंट अथवा अधिकारियों के किसी दल का सामूहिक टिकट कराया है तो भी इसमें नाम बदलने का ऑप्‍शन मिलता है.

क्‍या है नाम बदलवाने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अपने नजदीकी रेलवे टिकट रिजर्वेशन काउंटर पर जाएं, जहां ट्रेन छूटने के 24 घंटे पहले पहुंचना जरूरी होगा.
  • टिकट पर नाम बदलवाने के लिए आपको लिखित में आवेदन देना होगा.
  • काउंटर पर मूल यात्री जिसका नाम पहले लिखा है और जिसके नाम से टिकट कराना है, दोनों की आईडी देनी होगी.
  • सभी जरूरी डॉक्‍यूमेंट जमा करने के बाद रेलवे अधिकारी टिकट पर नए यात्री का नाम डाल देता है.
  • इसमें ध्‍यान रखने वाली बात ये है कि टिकट पर नाम सिर्फ एक यात्री का एक ही बार बदला जा सकता है.

टिकट पर जर्नी डेट कैसे चेंज कराएं

  • अगर आपने काउंटर से टिकट खरीदा है तो ट्रेन छूटने के 48 घंटे पहले रिजर्वेशन काउंट पर जाएं.
  • काउंटर पर अपना ओजिनल टिकट देकर यात्रा की डेट पहले या बाद में चेंज कराने का आवेदन करें.
  • काउंटर पर मौजूद कर्मचारी को अपनी अगली यात्रा की तारीख बताएं और दूसरा टिकट प्राप्‍त कर लें.
  • ध्‍यान रखें कि अभी ऑनलाइन खरीदे गए टिकट पर डेट चेंज कराने का ऑप्‍शन नहीं मिलता है.
  • यात्रा की डेट चेंज कराने का विकल्‍प सिर्फ कंफर्म या आरएसी टिकट पर ही मिलता है. इसमें भी तत्‍काल टिकट नहीं शामिल है.
  • यात्रा की डेट भी सिर्फ एक यात्री के लिए एक ही बार चेंज कराई जा सकती है. वह भी उपलब्‍धता होने पर.

Tags: Latest railway news, Railway Knowledge, Ticket booking, Train ticket

Source link