मोटा मुनाफा देने वाले इन 9 शेयरों में FII ने एक साल में जमकर डाला है पैसा

नई दिल्ली. विदेशी संस्थागत निवेश (FIIs) करीब दो महीनों से भारतीय इक्विटी की बिकवाली कर रहे थे. 38 सेशन में बिकवाली करने के बाद 25 सितंबर को एफपीआई भारतीय शेयरों के नेट बॉयर रहे. कल यानी 26 नवंबर को भी विदेशी निवेशकों ने खरीदारी की. एफपीआई ने पिछले एक साल में कुछ कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी में उल्लेखनीय वृद्धि की है. जिन कंपनियों में एफपीआई ने अपना स्‍टेक बढ़ाया है, उनमें एराया लाइफस्पेसेस लिमिटेड, स्पाइसजेट, केफिन टेक्नोलॉजीज और सुजलॉन एनर्जी भी शामिल हैं.

ऑटो एंसिलरी क्षेत्र की कंपनी एराया लाइफस्पेसेस में एफआईआई हिस्सेदारी एक साल में 0% से बढ़कर सितंबर 2024 तक 24.21% हो गई. एराया लाइफस्पेसेस ने एक साल में निवेशकों को 2,514% का चौंकाने वाला रिटर्न दिया है. नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की दो प्रमुख कंपनियों सुजलॉन एनर्जी और इनॉक्स विंड में एफआईआई की हिस्सेदारी एक साल में क्रमशः 12.84% और 12.34% एक साल में बढ़ी है. सुजलॉन ने 63% और इनॉक्स विंड ने 160% का रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें- Vodafone Idea share price: सरकार के एक फैसले से एकाएक 17 परसेंट तक उछला शेयर, निवेशक हैप्पी

इन शेयरों में भी खूब लगाया पैसा
जीनस पावर शेयर में एफआईआई की हिस्सेदारी करीब 3 फीसदी बढ़कर 22.49% हो गई है. जीनस पावर शेयर ने एक साल में 90 फीसदी रिटर्न दिया है. आज यह शेयर 449.25 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड (CAMS) में एफआईआई हिस्सेदारी 17.92% बढ़कर 56.53% हो गई. कंपनी ने म्यूचुअल फंड सेवाओं में अपनी मजबूत स्थिति के कारण एक साल में 72% का रिटर्न दिया है.

आईटी सेवाओं में काम करने वाली कंपनी सीएमएस इंफो सिस्टम्स में एफआईआई हिस्सेदारी 16.22% बढ़कर सितंबर तिमाही में 39.98% हो गई. कंपनी ने एक साल में 23% रिटर्न निवेशकों को दिया है. केफिन टेक्नोलॉजीज में एफआईआई हिस्सेदारी सालभर में 15.35% बढ़कर 24.57% हो गई है. एक साल में कंपनी ने 121% मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है.

इनमें भी बढ़ाई हिस्‍सेदारी
स्पाइसजेट में एफआईआई हिस्सेदारी सालभर में 22.58% बढ़कर 22.87% हो गई. परिचालन सुधारों की बदौलत कंपनी ने एक साल में 35% का रिटर्न दिया. स्ट्राइड्स फार्मा में एफआईआई हिस्सेदारी 12.87% बढ़कर 30.08% हो गई. इस फार्मा शेयर ने एक साल में 187% रिटर्न दिया है. आदित्य विजन में भी एक साल में एफआईआई हिस्सेदारी 12.30% बढ़ गई है. इस शेयर ने एक साल में 62% का रिटर्न दिया है.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news, Share market, Stock market

Source link

Leave a Comment