नई दिल्ली. अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ को डायरेक्टर अश्विनी धीर के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. डायरेक्टर के 18 साल के बेटे का निधन हो गया है. बेटे की मौत का कारण कार एक्सीडेंट बताया जा रहा है.
फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है. अजय देवगन की फिल्म हिट फिल्म‘सन ऑफ सरदार’ के निर्माता और निर्देशक अश्विनी धीर के परिवार पर इन दिनों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके 18 साल के बेटे जलाज का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि एक सड़क हादसे में डायरेक्टर के बेटे ने अपनी जान गंवा दी है.इंडियन एक्सप्रेस ने रिपोर्ट्स के हवाले से लिखा कि अपने तीन दोस्तों के जलज ड्राइव पर निकला था. उनमें से एक दोस्त नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था, जिसकी वजह से उनका परिवार शोक में डूब गया है.
परिवार पर पसरा मातम
डायरेक्टर अश्विनी धीर के परिवार पर अचानक इतना बड़ा दुख आ गया है कि उनका पूरा परिवार बेटे जलज के अचानक निधन से सदमे में हैं. डायरेक्टर अपने 18 साल के बेटे को खोने का गम शायद ही कभी भुला पाएंगे. वहीं, जूम हिंदी ने रिपोर्ट के मुताबिक लिखा कि जलज के दोस्त उनके घर में ही ठहरे हुए थे और सभी रात को 3 बजे तक वीडियो गेम खेलते रहे थे, इसके बाद वो गाड़ी लेकर लॉन्ग ड्राइव पर निकल गए. सभी दोस्तों ने रेस्त्रां में खाना भी खाया फिर वो वापस घर के लिए निकले थे.
मौके पर एक दोस्त की भी हुई मौत
इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि जलज और उनके दोस्त घर आ रहे थे, उस वक्त एक दोस्त साहिल गाड़ी चला रहा था और बैलेंस खो जाने की वजह से गाड़ी डिवाइडर से टकराकर हादसे का शिकार हो गई और ये हादसा हो गया. साहिर और उनके साथ आगे बैठे जिमी को कम चोट आई है, लेकिन पीछे बैठे सार्थक और जलज ने मौके पर ही दम तोड़ दितया. घटना 23 नवंबर की रात की बताई गई है.
बता दें कि खबरों के मुताबिक जिमी ने बताया- साहिल हाई स्पीड में कार चला रहे थे, इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर में रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना में जलज के दोस्त जिमी को कम चोट लगी थी, जिमी ने ही पुलिस को ये सारी जानकारी दी है. जिमी के मुताबिक 120-150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गाड़ी चल रही थी. फिलहाल साहिल को अरेस्ट कर लिया गया है और उसके ब्लड सेंपल को भी आगे की जांच के लिए लिया गया है. जलज का अंतिम संस्कार 24 नवंबर को उनके घर गोरेगांव में किया गया.
Tags: Ajay Devgn, Bollywood news
FIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 14:28 IST