टेरेंस लुईस के स्टुडेंट पर लगा रेप का आरोप, लड़की को दिया शादी का झांसा, हिंदू मैरिज एक्ट का भी किया उल्लंघन

मुंबई. मध्य प्रदेश में इंदौर की राऊ थाना पुलिस ने ‘डांस इंडिया डांस’ में हिस्सा ले चुके प्रतियोगी पर एक युवती की शिकायत के बाद हिंदू विवाह अधिनियम के उल्लंघन और दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. आरोपी मशहूर डांस कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस का स्टूडेंट बताया जा रहा है. हाई कोर्ट के वकील कृष्ण कुमार कुन्हारे ने बताया, “आरोपी की युवती के साथ साल 2018 में जान पहचान हुई थी, उसने खुद को बॉलीवुड के मशहूर डांस कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस का स्टूडेंट और ‘डांस इंडिया डांस’ का प्रतियोगी बताया था. दोनों में प्यार का रिश्ता बन गया.

“आरोपी युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. दोनों की एक संतान भी है. आरोपी पर युवती ने कई बार शादी बनाया तो वह उसे कोर्ट ले गया और कोर्ट मैरिज कर ली. हालांकि, युवक हिन्दू रीति रिवाज से विधिवत शादी करने का झांसा देता रहा.”

वकील ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने राऊ थाने में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे, जिस पर राऊ पुलिस ने दुष्कर्म और हिन्दू विवाह अधिनियम का उल्लंघन करने का मामला दर्ज कर लिया है. डीसीपी विनोद कुमार मीना ने बताया कि इंदौर की राऊ थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस टीम बनाकर हरसंभव प्रयास कर रही है.

FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 08:45 IST

Source link