राजस्थान पुलिस में निकली सब इंस्पेक्टर की भर्ती, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई

RPSC Sub Inspector Recruitment 2024: पुलिस में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए राजस्थान में भर्ती निकली है. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर SI Telecom के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके लिए 28 नवंबर 2024 यानी आज से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आखिरी तारीख 27 दिसंबर 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन के साथ परीक्षा शुल्क भुगतान करने की भी आखिरी तारीख 27 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है.

आवेदन करने के पात्र उम्मीदवारों को आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर या फिर SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी. फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी निर्धारित पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें. ये अभियान कुल 98 पदों पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है.

जरूरी योग्यता

राजस्थान पुलिस एसआई टेलीकॉम के पद पर फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों के पास साइंस में बैचलर डिग्री B.Sc फिजिक्स और मैथिमेटिक्स के साथ होनी चाहिए वहीं टेलीकम्यूनिकेशन इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में BEBTech डिग्री धारक अभ्यर्थी भी इस पर आवेदन के योग्य हैं. इसके अलावा अभ्यर्थियों को राजस्थान संस्कृति का ज्ञान भी होना चाहिए योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं.

आयु सीमा

राजस्थान पुलिस एसआई टेलीकॉम की इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष से कम होनी चाहिए. आयु सीमा 01 जनवरी 2025 के आधार पर निर्धारित की जाएगी. वहीं, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में छूट दी गई है.

आवेदन के लिए आपको इन स्टेप्स को करें फॉलो

  1. कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
  2. इसके बाद आपको होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना होगा.
  3. अब उम्मीदवारों को नए पोर्टल पर पहुंचने के बाद पहले पंजीकरण करना होगा.
  4. रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं.
  5. अभ्यर्थी निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें.
  6. इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें.
  7. अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र को प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें.

ये भी पढ़ें-

नागार्जुन की छोटी बहू जैनब रावदजी ने कहां से ली है तालीम, जानें उनके पास कौन-कौन सी डिग्री?

Source link

Leave a Comment