दिल्ली में EV पॉलिसी मार्च 2025 तक बढ़ाई गई, 1 जनवरी से खरीदे गए इलेक्ट्रिक व्हीकल पर मिलेगी सब्सिडी

नई दिल्ली. दिल्ली की आतिशी सरकार फुल ऐक्शन में नजर आ रही है. दिल्ली सरकार की कैबिनेट की बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया है. आतिशी सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी (Electric Vehicle Policy) को मार्च 2025 तक बढ़ाने का फैसला लिया है. 1 जनवरी 2024 के बाद खरीदे गए इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पर सब्सिडी और रोड टैक्स में छूट मिलेगी.

आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि खराब वायु गुणवत्ता के मद्देनजर दिल्ली कैबिनेट ने ईवी पॉलिसी का विस्तार करने और 1 जनवरी से लंबित सब्सिडी और रोड टैक्स छूट शुरू करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, ‘‘1 जनवरी, 2024 और उसके बाद खरीदे गए इलेक्ट्रिक व्हीकल को सब्सिडी और रोड टैक्स में छूट मिलेगी, जिसे बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को जेल भेजे जाने के बाद रोक दिया था.’’



Source link

Leave a Comment