गोड्डा. बीते दिनों BPSC परीक्षा के रिजल्ट में गोड्डा के मेहरमा प्रखंड के धमड़ी के रहने वाले आनंद गौतम ने 33 वाँ स्थान लाकर जिले भर का नाम रोशन किया है. आनंद गौतम के पिता रविन्द्र कुमार साह के देहांत के बाद परिवार में कुल 3 सदस्य हैं, जिसमें आनंद गौतम की मां चंदा कुमारी और भाई रीतेश रौशन है. आनंद की मां ब्यूटी पार्लर चलाती हैं और ब्यूटी पार्लर चला कर ही अपने बेटे को पढ़ाया और बेटे ने आज BPSC की परीक्षा में शानदार रिजल्ट लाकर जिले का नाम रोशन किया है. वहीं आनंद गौतम के परिवार के संघर्ष की कहानी उसके सफलता के बाद जिले भर में प्रेरणा श्रोत बन रही है.
लोकल 18 से बात चित में आनंद गौतम ने बताया कि उसकी इस सफलता में उनकी मां, मौसी और मामा का सबसे अहम योगदान रहा है, जिन्होंने संघर्ष के हर एक मोड़ पर उनका हौसला बनाए रखा है, जहां उनके स्वर्गवासी पिता का सपना था कि मेरा बेटा प्रशासनिक सेवा में अपना योगदान दें, जिसके बाद उनके जीवन का लक्ष्य UPSC की सिविल परीक्षा में टॉप करना है.आनंद गौतम वर्तमान में फरवरी महीने से कर्नाटका के भेलौर में पोस्ट ऑफिस में पोस्टल असिस्टेंट के पद पर कार्यरत हैं, जहां वह रोजाना काम के बाद अपनी पढ़ाई को भी जारी रखा था.
पिता का 2017 में देहांत हुआ
वहीं आनंद गौतम की मां चंदा कुमारी बताया कि आनंद की मां ने बताया कि उनके खुशी का ठिकाना नहीं है और रिजल्ट के बाद परिवार रिश्तेदार और आस पड़ोस के लोगों के द्वारा बधाईयां आ रही हैं. आनंद गौतम के पिता का 2017 में देहांत हो गया था, जिसके बाद उनका सपना अपने दोनों बटों को शिखर तक पहुंचाना है, ताकि उनके दोनों बेटे समाज और देश हित में अपना योगदान दे सकें. वहीं छोटा बेटा रीतेश रोशन भी BHU से पढ़ाई कर रहा है.
वहीं आनंद गौतम बचपन से ही पढ़ने में काफी होनहार था. आनंद ने अपने दशवी की पढ़ाई वर्ष 2015 में डीएवी पब्लिक स्कूल मथुरापुर से और 12 की पढ़ाई 2017 में चिन्मया विद्यालय बोकारो से पूरी की थी, जिसमें दसवीं में 10 सीजीपीए और 12वीं में 89 प्रतिशत अंक लाया था.
Tags: BPSC exam, Godda news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Success Story
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 16:51 IST