नई दिल्ली. दीया मिर्जा बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड हीरोइनों में से एक हैं. हाल ही में उनकी पहली फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ दोबारा रिलीज हुई, जिस पर ऑडियंस ने खूब प्यार लुटाया. इस बीच दीया मिर्जा ने कहा कि अगर उनकी सलमान खान के साथ फिल्म ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ फिर से थिएटर्स में दस्तक देती है, तो उसे भी दर्शकों से बहुत प्यार मिल सकता है. एक इंटरव्यू के दौरान दीया ने सलमान के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने बताया कि किस तरह सलमान खान सेट पर उनकी केयर करते थे क्योंकि वह फिल्म इंडस्ट्री में नई थीं.
Connect Cine को दिए इंटरव्यू में दीया मिर्जा ने ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ फिल्म की शूटिंग को लेकर बात की. उन्होंने कहा, ‘जब मैंने फिल्म साइन की थी, तब मैं सलमान खान की बहुत बड़ी फैन थी. जब हमने साथ में काम करना शुरू किया, तो मैं हर दिन उन्हें देखती और सोचती कि मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैं सच में उस शख्स के साथ काम कर रही हूं, जिसकी फिल्में मैंने बार-बार देखी हैं.’