नीना गुप्ता ने दिखाया अपना न्यू एयरपोर्ट लुक, टाइट्स और जैकेट में लगीं ग्लैमरस, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

नई दिल्ली. बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने फैंस के साथ कुछ न कुछ पोस्ट शेयर करती रहती हैं. अब नीना गुप्ता ने सोशल मीडिया पर अपना एक लेटेस्ट वीडियो पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने विंटर में अपने एयरपोर्ट लुक की झलक दिखाई है.

नीना गुप्ता ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह जैकेट और टाइट्स पहनने हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने एक ट्रॉली बैग भी रखा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि नीना गुप्ता ट्रॉली बैग पकड़कर रूम से बाहर निकलती हैं. इसके साथ ही वह मुंबई की ठंड की आने बात करती हुई दिखाई दे रही हैं.

नीना गुप्ता ने दिखाया एयरपोर्ट लुक
वीडियो में नीना गुप्ता कहती हैं कि, ‘बॉम्बे में थोड़ी ठंड आ गई है. अब बस इतनी ही आती है. मुझे मौका मिल गया है टाइट्स पहनने का और अब जैकेट भी पहन लेंगे, जो कभी पहनने का मौका नहीं मिलता है और अब हम एयरपोर्ट चलेंगे क्यों नहीं?’ नीना गुप्ता ने कैप्शन में लिखा, ‘मुंबई में सर्दी आ गई है’.



Source link

Leave a Comment