मुंबई. अल्लू अर्जुन, फहाद फासिल और रश्मिका मंदाना की मच अवेटेड सीक्वल ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर दुनियाभर में रिलीज होने जा रही है. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. ऐसा लग रहा है कि यह पहले से ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. शुरुआती अनुमानों से पता चलता है कि ‘पुष्पा 2’ दुनिया भर के बॉक्स ऑफ़िस पर पहले दिन 300 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन सकती है. ओपनिंग डे पर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 105 करोड़ रुपए कमा रही है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुप्षा 2’ के भारत में रिलीज सभी भाषाओं में 233 करोड़ रुपए कमाने का अनुमान है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्य अकेले अनुमानित 105 करोड़ रुपये का योगदान दे रहे हैं. फिल्म को कर्नाटक से 20 करोड़ रुपये, तमिलनाडु से 15 करोड़ रुपये और केरल से 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन मिलने की भी उम्मीद है.
Pushpa 2 Ticket Price: फिक्स हुए ‘पुप्षा 2’ के रेट, सिर्फ 4 दिन मिलेगी इतने की टिकट
‘पुष्पा 2’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @Alluarjunonline)
विदेशों में करेगी 70 करोड़ रुपए की कमाई
इसके अलावा, यह अनुमान लगाया गया है कि फिल्म भारत के बाकी हिस्सों से अनुमानित 85 करोड़ रुपये कमाएगी. वहीं, अमेरिका में फिल्म की एडवांस बुकिंग को पहले ही अकल्पनीय रिस्पांस मिला है. जिससे विदेशी बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन अनुमानित 70 करोड़ रुपये हो गया है. ‘पुष्पा 2’ की दुनिया भर में कुल कमाई 303 करोड़ रुपये के आसपास होने की उम्मीद है.
गुरुवारा को रिलीज होने वाली सिंगल फिल्म स्क्रीनिंग
‘पुष्पा 2: द रूल’ की रिलीज के लिए गुरुवार का दिन चुनकर, मेकर्स कथित तौक पर सिंगल ओपनिंग डे को सक्सेसफुल बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सरकार ने 5 दिसंबर से 9 दिसंबर तक टिकट के रेट बढ़ाने की परमिशन दी थी, जोकि 600 रुपए से स्टार्ट है.
Tags: Allu Arjun, Box Office Collection
FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 07:33 IST