नई दिल्ली. रैपर और सिंगर बादशाह के गानों को खूब पसंद किया जाता है. इन दिनों उनका ‘मोरनी’ सॉन्ग बहुत पॉपुलर हो रहा है. हाल ही में बादशाह ने बताया कि एक समय में वह करियर के बुरे दौर से गुजर रहे थे. उस वक्त शाहरुख खान की सलाह ने उनकी जिंदगी बदल दी थी और उन्हें इससे उबरने में काफी हद तक मदद मिली. बादशाह ने यह भी याद किया कि शाहरुख ने उन्हें बताया कि जब वह ब्रेक पर थे, तो उन्होंने सबसे बेहतरीन तरीके से केवल पास्ता बनाना सीखा.
बादशाह के इंटरव्यू का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वह कहते हैं, ‘हाल ही में मेरी मुलाकात फ्लाइट में शाहरुख खान से हुई और इससे मुझे बहुत मदद मिली. मैं अपनी क्रिएटिविटी को लेकर कठिन दौर से गुजर रहा था. पहले उनकी मैनेजर पूजा ददलानी आईं. उन्होंने कहा कि क्या तुम अपनी मॉडलिंग खत्म कर चुके हो? फिर वह वापस गईं और मुझे भी बुलाया. मुझे लगा कि वह अकेली हैं, लेकिन फिर मैंने देखा कि शाहरुख खान भी वहां बैठे हैं.’
Exclusive: Badshah : I had made a song which was not good, then I met SRK sir recently and he asked how the music was going, I said, I made a song which was not good, then he told me, don’t make it.I have also been making only pasta for 4 years, make it whenever you feel like it… pic.twitter.com/o8gzNA5hdT
— Aamir Khan (@AAMIRSRKs45) November 30, 2024