नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर फैंस के साथ अपने वीडियोज शेयर करती रहती हैं. अब निम्रत कौर कड़कड़ाती ठंड में खूबसूरत वादियों के बीच मस्ती करती नजर आईं. उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरों की झलक भी दिखाई भी है और फैंस से एक सवाल भी पूछा है.
निम्रत कौर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कई तस्वीरें और एक वीडियो को पोस्ट किया है. इनमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस बर्फ से ढकी खूबसूरत वादियों के बीच स्नो बाइक चलाती नजर आ रही हैं. वीडियो में निम्रत खिलखिलाकर हंसती और स्नो बाइक चलाती का लुत्फ उठाती दिख रही हैं. अभिनेत्री ने मजेदार वीडियो के साथ मजेदार कैप्शन भी दिया है.