मशहूर एक्ट्रेस का हुआ निधन, घर पर मृत मिलीं शोभिता शिवन्ना, फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम

नई दिल्ली: मशहूर एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना का निधन हो गया है. वे कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री और फिल्म जगत का पॉपुलर चेहरा थीं. शोभिता शिवन्ना रविवार 1 दिसंबर को हैदराबाद में अपने घर पर मृत मिलीं. पुलिस को संदेह है कि उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जान दी है. वे अपने घर पर पंखे से लटकी पाई गईं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. यह दुखद घटना तब सामने आई, जब पुलिस को शिकायत मिली. उन्हें घटनास्थल पर पहुंचने पर एक्ट्रेस का शव मिला. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए लोकल अस्पताल भेज दिया गया है.

ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस ने 30 नवंबर की रात को खुदकुशी की थी. वे 30 साल की थीं और कर्नाटक से ताल्लुक रखती थीं. शोभिता की शादी हो चुकी थी. वे पिछले दो सालों से हैदराबाद में रह रही थीं. एक्ट्रेस की मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. खबरें दावा कर रही हैं कि एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार बैंगलुरु में किया जाएगा. उन्होंने बैंगलुरु आने के बाद कन्नड़ टीवी से अपना करियर शुरू किया था. वे कुछ सालों से टीवी जगत का चर्चित चेहरा थीं.

हैदराबाद में रह रही थीं एक्ट्रेस
शोभिता शिवन्ना ने 12 से ज्यादा पॉपुलर टीवी शोज में काम किया था. उन्होंने एटीएम, जैकपॉट जैसी कई फिल्मों में भी काम किया था. वे पिछली बार कन्नड़ फिल्म ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ में नजर आई थीं, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. वे सक्रिय रूप से सोशल मीडिया पर फिल्म का प्रचार कर रही थीं. एक्ट्रेस शादी के बाद करीब 2 सालों से हैदराबाद में रह रही थीं और तेलुगू सिनेमा में नए मौके तलाशने की कोशिश कर रही थीं. वे कन्नड़ सिनेमा से दूर हो गई थीं, लेकिन उनके फैंस अभी भी उनके काम से कनेक्शन फील कर रहे थे.

सदमे में फैंस और करीबी
शोभिता के निधन से फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ फैंस को सदमा लगा है. उन्होंने आखिरी पोस्ट 1 नवंबर को किया था, जिसमें वे दिवाली का जश्न मनाने की बात कर रही थीं. वे फैंस से अपनी लेटेस्ट फिल्म का सपोर्ट करने के लिए अनुरोध कर रही थीं. फैंस के साथ-साथ सिनेमा जगत के साथी उनके निधन पर संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. अभी तक उनके निधन की वजह सामने नहीं आई है.

Tags: South Indian Actress

Source link

Leave a Comment