नई दिल्ली: नाना पाटेकर लोगों के बीच अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं. एक्टर ‘इंडियन आइडल 15’ के खास एपिसोड में गेस्ट बनकर पहुंचे, तो उन्होंने तमाम मुद्दों पर अपने खुलकर विचार साझा किए. स्टार ने अपने जिंदादिल अंदाज से दर्शकों का दिल जीता. शो में एक पल ऐसा भी आया, जब वे रैपर बादशाह की टांग खींचते हुए नजर आए, जिसकी छोटी सी झलक सोनी टीवी ने दिखाई है.
‘इंडियन आइडल 15’ के प्रोमो वीडियो में नाना पाटेकर, रैपर बादशाह से उनकी सिंगिंग के बारे में पूछते हैं. दरअसल, जब एक कंटेस्टेंट की मां बादशाह से रैपिंग के बारे में पूछती हैं, तो नाना कहते हैं, ‘मैंने तुझे सुना नहीं बेटा, किस तरह होता है वो?’ नाना पाटेकर की बातों से बादशाह कुछ परेशान दिखे, फिर उन्होंने कहा- ‘जिस तरह आप यहां आए, मुझे बहुत प्यार से मिले. अगर आप सुन लेते, तो शायद नहीं मिलते.’ बादशाह की बातें सुनने के बाद नाना पाटेकर के हावभाव एकदम बदल गए. उन्होंने बिना कुछ कहे अपनी नाराजगी जाहिर की. नाना पाटेकर फिर कंटेस्टेंट रितिका की मां से कहते हैं कि अगर आपकी बातों को भी रिदम देंगे, तो वह भी रैप बन जाएगा. शो का प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है.