ये है पाकिस्तान का सबसे महंगा घर, कीमत सुनकर कहेंगे- हमारे गुड़गांव में इससे महंगे कई घर

नई दिल्ली. भारत में जब सबसे महंगे घर की बात होती है तो नंबर 1 पर आता है एंटीलिया (Antilia). यह जगह रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी का घर है. 2010 में पूरी तरह तैयार हुए एंटीलिया को बनाने की लागत 15,000 करोड़ रुपये थी. इसके बाद कुछ हजार करोड़ के घरों की बारी आती है. कुछ सौ करोड़ वाले भी हजारों घर भारत में होंगे. डीएलएफ (DLF) ने गुड़गांव में 100 करोड़ रुपये की कीमत वाले फ्लैट्स वाला एक प्रोजेक्ट ही शुरू करने का प्लान बनाया है. परंतु क्या आप जानते हैं पाकिस्तान के सबसे महंगे घर की कीमत कितनी है?

यदि आप सोच रहे हैं कि पाकिस्तान का सबसे महंगा घर दो-चार हजार करोड़ रुपये का तो होगा ही, तो आप बिलकुल गलत सोच रहे हैं. सच यह है कि पाकिस्तान का सबसे महंगा इलाका इस्लामाबाद में है, जिसे गुलबर्ग के नाम से जाना जाता है. गुलबर्ग क्षेत्र में बने बड़े-बड़े बंगले और हाई-एंड विला पाकिस्तान के सबसे महंगे घरों में शुमार हैं. यहीं पर स्थित है पड़ोसी देश का सबसे महंगा घर, जिसकी कीमत केवल 125 करोड़ पाकिस्तानी रुपये हैं.

भारत के केवल 38 करोड़ रुपये
जी हां, 125 करोड़ पाकिस्तानी रुपयों की भारतीय रुपयों के हिसाब से कीमत काफी कम है. करेंसी एक्सचेंज रेट्स के लिहाज से भारत का एक रुपया, पाकिस्तान के 3.29 रुपये के बराबर है. ऐसे में लगभग 38 करोड़ भारतीय रुपये हों तो पाकिस्तान का सबसे महंगा घर खरीदा जा सकता है. बता दें कि गुलबर्ग में 125 करोड़ पाकिस्तानी रुपयों में बिका यह घर लग्ज़री रियल एस्टेट में एक स्टैंडर्ड बन गया है (पाकिस्तान के लिए). जहां यह घर बिका है, उस इलाके में पाकिस्तान की इलीट क्लास के लोग रहते हैं, जैसे कि बड़े बिजनेसमैन, एथलीट्स, और बड़े कलाकार.

पाकिस्तान के इसी इलाके में 11-2 करोड़ रुपये की कीमत में लग्जरी फार्महाउस तक खरीदे जा सकते हैं, जिनका साइज 5 कनाल तक होता है. यहीं पर 10 कनाल का बंगला (रॉयल पैलेस हाउस) 125 करोड़ रुपये में बिका है और इसने रिकॉर्ड बना दिया है. रॉयल पैलेस हाउस का आकर्षण एक वाटरफॉल वाला स्वीमिंग पूल, एक जिम, और एक प्राइवेट थिएटर है. इसमें 10 बेडरूम और 9 बाथरूम हैं.

Tags: India pakistan, Property, Property value

Source link

Leave a Comment