नई दिल्ली. भारत की प्रमुख टेक्नोलॉजी सर्विस एंड कंसल्टिंग कंपनी विप्रो (Wipro) ने अपने निवेशकों को एक खुशखबरी दी है. कंपनी ने 3 दिसंबर को बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है. यह कंपनी के इतिहास का 14वां बोनस इश्यू है. जिन निवेशकों के पास 2 दिसंबर 2024 तक विप्रो के शेयर होंगे, उन्हें 1:1 के अनुपात में अतिरिक्त शेयर मिलेंगे.
विप्रो लंबे समय से अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देकर इनाम देती रही है. कंपनी ने पहली बार अक्टूबर 1971 में बोनस शेयर जारी किए थे. उस समय का अनुपात 1:3 था, जिसका मतलब था कि हर तीन शेयर रखने वाले को एक अतिरिक्त शेयर दिया गया.
इसके बाद कंपनी ने कई बार बोनस इश्यू किए. खासकर, 1:1 के अनुपात वाले बोनस इश्यू पर ध्यान केंद्रित किया, जहां प्रत्येक शेयर पर एक अतिरिक्त शेयर मिलता था. 2005 में 2:1 बोनस जारी किया गया, जिसका मतलब था कि दो शेयर रखने वाले को एक अतिरिक्त शेयर मिला. 2010 में 2:3 का बोनस और 2017 में 1:1 का बोनस दिया गया. कंपनी का पिछला बोनस इश्यू जनवरी 2019 में आया था. इसमें भी कंपनी 1:3 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे.
विप्रो ने भर-भरकर दिया रिटर्न
टेक्नोलॉजी जगत की बड़ी कंपनियों में शुमार विप्रो ने हमेशा ही अपने निवेशकों को भर-भरकर रिटर्न दिया है. इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि अगर किसी निवेशक ने 1971 में विप्रो के 100 शेयर खरीदे होते और उन्हें बेचा नहीं होता, तो आज उनके पास 6,82,667 शेयर होते. आज इसके एक शेयर का भाव 585 रुपये है. ऐसे में यदि सभी शेयरों का मूल्य निकाला जाए तो यह 39,93,60,195 रुपये बनेगा. लगभग 40 करोड़ रुपये.
यह जानकारी भी काफी दिलचस्प है कि विप्रो कंपनी की शुरुआत 1945 में हुई थी. इसका शेयर 1946 में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ था. तब से लेकर अब तक यह कई बार बोनस शेयर जारी कर चुका है.
नया बोनस: क्या होगा फायदा?
इस बार कंपनी ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है. इसका मतलब है कि जो भी निवेशक 2 दिसंबर 2024 (सोमवार) के कारोबार के अंत तक विप्रो के शेयर रखेगा, उसे हर शेयर पर एक शेयर मिलेगा. यह घोषणा कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजों के साथ की गई.
निवेशकों के लिए क्या है महत्वपूर्ण?
- रिकॉर्ड डेट: 2 दिसंबर 2024 को कारोबार समाप्त होने तक शेयरधारक होना जरूरी.
- बोनस अनुपात: 1:1
- अवसर: जिनके पास पहले से शेयर हैं, उन्हें इस बोनस से सीधे लाभ मिलेगा.
कंपनियां क्यों जारी करती हैं बोनस शेयर?
शेयर की कीमत घटाने के लिए: जब किसी कंपनी को लगता है कि उसके शेयर मूल्य अधिक हो गया है तो वह बोनस शेयर जारी कर सकती है. बोनस जारी करने पर शेयरों की संख्या आनुपातिक तौर पर कम हो जाती है, लेकिन बाजार में फ्लोट होने वाले शेयरों की संख्या बढ़ जाती है. ऐसा करने से कंपनी के शेयर में छोटी पूंजी वाले निवेशक भी आसानी से निवेश कर सकते हैं.
शेयरधारकों को खुश करने के लिए: बोनस शेयर जारी करके कंपनी अपने शेयरधारकों को खुश कर सकती है और उनके विश्वास को बढ़ा सकती है. कंपनी अपने रिजर्व को यूटिलाइज करती है और लिक्विडिटी बढ़ाती है. बोनस के बाद आमतौर पर शेयरों में तेजी देखने को मिलती है. यह स्प्लिट स्टॉक से अलग होता है. दरअसल, स्प्लिट करने में शेयर की फेस वैल्यू भी कम हो जाती है, जबकि बोनस देने से शेयर की फेस वैल्यू बनी रहती है.
Tags: Share market, Stock market, Wipro Company
FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 16:47 IST