नई दिल्ली. स्टॉक ब्रोकर और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी जीरोधा (Zerodha) ने अपने ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म काइट (Kite) पर एक नया ‘सर्च बाय ब्रांड्स’ (Search By Brands) फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर के जरिए यूजर्स सीधे ब्रांड नाम दर्ज करके स्टॉक डिटेल्स सर्च कर सकते हैं.
जीरोधा के को-फाउंडर और सीईओ नितिन कामत ने इस फीचर की घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में की. फिलहाल यह फीचर काइट के वेब प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है और कंपनी जल्द ही इसे मोबाइल पर भी लॉन्च करने की योजना बना रही है.
नितिन कामत ने दी जानकारी
45 वर्षीय कामत ने अपने ट्वीट में कहा, “हमने जीरोधा पर ‘सर्च बाय ब्रांड्स’ फीचर जोड़ा है. यह फिलहाल काइट वेब पर उपलब्ध है और जल्द ही मोबाइल पर भी आएगा.” कामत ने इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें मशहूर मोटरसाइकिल ब्रांड ‘बुलेट’ (Bullet) की सर्च दिखाई गई और इसके पैरेंट कंपनी आयशर मोटर्स (Eicher Motors) की जानकारी डिस्प्ले हो रही है.
इन यूजर्स के लिए उपयोगी है ‘सर्च बाय ब्रांड्स’ फीचर
यह फीचर उन यूजर्स के लिए शेयर जानकारी ढूंढना आसान बनाता है जो कंपनी के नाम से परिचित नहीं हैं, लेकिन पॉपुलर ब्रांड्स के बारे में जानते हैं.
स्टॉक मार्केट फ्रॉड पर Zerodha के CEO ने दी निवेशकों के लिए खास सलाह
हाल ही में कामत ने शेयर बाजार में बढ़ती धोखाधड़ी के मामलों पर चिंता जताई थी. बेंगलुरु के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के 91 लाख रुपये गंवाने के मामले का जिक्र करते हुए कामत ने बताया कि पिछले 9 महीनों में ही इस तरह की धोखाधड़ी में 1100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है. कामत ने निवेसकों को सलाह देते हुए लिखा, “खुद को सुरक्षित रखने के लिए आप जो एक काम कर सकते हैं, वह है अपने WhatsApp और Telegram की सेटिंग बदलना, ताकि कोई अजनबी आपको ग्रुप में न जोड़ सके.”
Tags: Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 16:00 IST