नई दिल्ली. कुमार सानू का नाम 90 के दशक के सबसे महंगे बॉलीवुड सिंगर्स में शुमार था. उस दौर में कुमार सानू और उदित नारायण का बॉलीवुड में जलवा था. मेकर्स उनसे गाना गवाने के लिए मुंह मांगी फीस देने को भी तैयार रहते थे. कुमार सानू ने अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी, आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान, सनी देओल और अमिताभ बच्चन सहित लगभग सभी बड़े सितारों के लिए गाना गाया था.
अपनी मदहोश करने वाली आवाज से सिंगर ने दशकों तक ऑडियंस के दिलों पर राज किया है. उन्होंने ‘कोरे कोरे सपने मेरे’, ‘ये बंधन तो’, ‘कभी भूल गए कभी याद किया’, ‘मेरी तरह तुम भी’, ‘चुपके चुपके चोरी चोरी’ जैसे कई सुपरहिट गाने गाए हैं. अपनी आवाज से लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाले कुमार सानू करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. लेकिन उनकी एक खासियत है जो उनको बॉलीवुड के बाकी सभी सितारों से अलग बनाती है. कुमार सानू का एक ऐसा सीक्रेट है जिसके बारे में शायद ही कोई जानता होगा. हाल ही में कुमार सानू ने भारती सिंह और हर्ष लंबाचिया के पॉडकास्ट पर अपने इस सीक्रेट का खुलाया किया था.
कुमार सानू चलाते हैं 2 स्कूल
कुमार सानू ने बताया कि उनके दो स्कूल हैं जिनके बारे में शायद ही कोई जानता था. उनके 2 स्कूल हैं- कुमार सानू विद्या निकेतन जिसमें करीबन 300 बच्चे पढ़ते हैं. इस स्कूल के बारे में सिंगर ने आजतक कभी जिक्र नहीं किया था. वो पब्लिसिटी नहीं चाहते थे इसलिए वो किसी को इसके बारे में नहीं बताना चाहते थे.
300 बच्चों का उठाते हैं खर्च
90 के दशक के सुपरस्टार सिंगर ने अपने पॉडकास्ट में अपने इन स्कूल के बारे में जिक्र करते हुए बताया कि इन स्कूल में पढ़ने वाले 300 बच्चों का खर्च वो खुद उठाते हैं. इसका पैसा उनके गाने के पैसों से ही आता है. बच्चों के जूते से लेकर यूनिफॉर्म तक सबकुछ उनके ही पैसे से आता है. उन्होंने इस पहल के लिए किसी एनजीओ की भी मदद नहीं ली, वो सबकुछ अपने फैंस की मदद से खुद ही मैनेज करते हैं.
सिंगर अपने फैन पेज को पैसे देते हैं और लोगों की मदद से वो खुद ही सबकुछ मैनेज करते हैं. कुमार सानू कहते हैं कि कभी उनके दोस्तों की मदद करने की इच्छा होती है तो वो कभी बच्चों के लिए किताबें लाते हैं तो कभी पेंसिल या पेन देते हैं. अब अगर कुमार सानू की नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो 65 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं.
Tags: Bollywood celebrities, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 10:12 IST